Tuesday, December 10, 2024
HomeमनोरंजनEmergency: 'जिसने भारत की नियति बदल दी…' जानिए कब रिलीज होगी Kangana...

Emergency: ‘जिसने भारत की नियति बदल दी…’ जानिए कब रिलीज होगी Kangana Ranaut की फिल्म, लोग बोले- ‘इंतजार है’

Date:

Related stories

Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर इमरजेंसी (Emergency) लेकर आने के लिए तैयार है और इस फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है। कहने में दो राय नहीं है कि इस बार फिल्म पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। काफी विवादों के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं दिया गया था जिसकी वजह से फिल्म तय तारीख पर रिलीज नहीं हो सकी थी। अब ऐसे में नई रिलीज तारीख (Emergency New Release Date) की अनाउंसमेंट कर दी गई जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस फिल्म का जादू किस कदर लोगों पर देखने को मिलता है।

अगले साल रिलीज होगी Kangana Ranaut की Emergency

कंगना रनौत ने इमरजेंसी की रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने कहा, “17 जनवरी 2025 देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाभारत और वह पल जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी केवल सिनेमाघर में प्रदर्शित।”

Kangana Ranaut की Emergency को लेकर लोग हुए बेताब

न्यू रिलीज डेट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और इमरजेंसी ट्रेंड में है। एक यूजर ने कहा, “कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज तारीख की घोषणा का कब से इंतजार कर रहा था।” एक ने कहा बहुत दिनों तक इंतजार करने के बाद इमरजेंसी आ रही है 17 जनवरी 2025 को बेस्ट विश और गुड लक। एक ने कहा अनाउंसमेंट के बाद फिल्म के लिए काफी एक्साइटिंग हूं क्योंकि इमरजेंसी रिलीज हो रही है।

नहीं मिला था Kangana Ranaut की Emergency को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट

इमरजेंसी में कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। इमरजेंसी फिल्म की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, कंगना रनौत, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था और आरोप लगा था कि भारत की छवि खराब करने की कोशिश यह फिल्म है जिसके बाद सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला था। अब यह फिल्म एक बार फिर रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories