Tuesday, April 29, 2025
Homeमनोरंजन'बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख…' Emraan Hashmi के लिए बर्थडे...

‘बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख…’ Emraan Hashmi के लिए बर्थडे पर दिखा फैंस का ‘आवारापन’, क्यों आशिकों के चेहरे पर आई हंसी

Date:

Related stories

Emraan Hashmi: जब बात लव स्टोरी और आशिकी की होती है तो निश्चित तौर पर इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन को कैसे भूल सकते हैं। वहीं 2007 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के सीक्वल का तो शायद फैंस ने भी इंतजार नहीं किया होगा लेकिन 46वें जन्मदिन के मौके पर Emraan Hashmi ने अपने फैंस को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया। Awarapan 2 की न सिर्फ घोषणा की गई बल्कि इसकी रिलीज तारीख की भी पुष्टि कर दी गई। इसके साथ ही वीडियो के जरिए एक झलक भी दिखाई गई जिसे देखने के बाद आपको आवारापन की याद आ जाएगी। आइए जानते हैं इस सब के बीच आवारापन 2 को लेकर क्यों इमरान हाशमी चर्चा में आ गए हैं।

Emraan Hashmi की Awarapan 2 आखिर कब हो सकती है रिलीज

सिक्वल की अनाउंसमेंट के साथ इमरान हाशमी ने लिखा, “बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख।” आवारापन 2 सिनेमाघरों में 3 अप्रैल 2026 को। इस वीडियो में वह कहते हैं, “आवारापन ढूंढा सुख मिला दर्द। अकेलापन। एक लंबी तलाश किसी और की जिंदगी के लिए मरना ही मेरी मंजिल है।” इसके साथ यह बताया गया है कि जन्नत आशिकी, राज, मर्डर, गैंगस्टर, गुलाम के मेकर्स बना रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में आवारापन के सीन को दिखाया गया है लेकिन यह उनके फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।

आवारापन 2 को लेकर एक बार फिर Emraan Hashmi ने मचाई सनसनी

Awarapan 2 की अनाउंसमेंट के साथ ही बर्थडे पर इमरान हाशमी चर्चा में आ गए और उनके इस कम बैक के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार करने लगे। एक ने कहा फाइनली शिवम इज बैक तो एक ने कहा री रिलीज कर दो जब तक पार्ट वन। बाकी यूजर्स भी इंतजार खत्म होते हुए देख खुशी से क्रेजी होते हुए नजर आ रहे हैं। कहने में दो राय नहीं है कि 18 साल के बाद इस फिल्म की जब घोषणा की गई तो यह Emraan Hashmi के फैंस को बेताब कर देने के लिए काफी है। आवारापन को लोगों से जिस तरह से प्यार मिला वह उसके सीक्वल को मिल पाएगा इसके लिए फिलहाल लोगों को 1 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories