Emraan Hashmi: इमरान हाशमी फिलहाल ‘ग्राउंड जीरो ट्रेलर’ से लोगों के बीच सनसनी मचाने में कामयाब हुए हैं। यहां उनके धमाकेदार डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया। कश्मीर में आतंकवादी को जड़ से खत्म करने और बदला लेने के लिए डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे बनकर गर्दा उड़ाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस Ground Zero Trailer को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट करने लगे। निश्चित तौर पर अपने अंदाज से Emraan Hashmi ने लोगों का दिल जीत लिया है।
धमाकेदार एंट्री से ग्राउंड जीरो ट्रेलर में इमरान हाशमी ने उड़ाया गर्दा
Credit- Excel Movies
Ground Zero Trailer की कहानी कश्मीर भारत 2001 से शुरू हुई जहां आवाज आती है, “पत्थर फेंकने के दिन गए असली शोर मचाना है तो पिस्टल चलाना होगा। सच्चे मुजाहिद का एक ही वसूल, दिल दे जुनून और हाथ में बंदूक।” इसके बाद दिखाई गई एक दीवार पर लिखा हुआ नजर आता है, “तुझे ले आई यहां तेरी मौत फौजी कश्मीर का बदला लेगा गाजी।” बम विस्फोट के बाद कहा जाता है दो हफ्ते में 70 जवान शहीद हो चुके हैं। इसके बाद Emraan Hashmi की एंट्री दिखाई जाती और आवाज आती है, “बीएसएफ को सीमा प्रहरी कहते हैं देश की ढाल कहते हैं।”
इमरान हाशमी की डायलॉगबाजी का नहीं है जवाब
Emraan Hashmi आतंकवादियों को लेकर ग्राउंड जीरो ट्रेलर में रहते हैं कि “असली जीत इन्हें अरेस्ट करने में नहीं बल्कि उनके हाथ से बंदूक छुड़ाने में है। इनकी सोच बदलने में है।” एक जगह पर इमरान हाशमी यह कहते हुए नजर आते हैं कि “बीएसएफ की ढाल को तलवार बना होगा। पहरेदारी बहुत हो गई अब प्रहार होगा” इसमें कोई शक नहीं है कि Ground Zero Trailer में डायलॉग आपके जुनून को बढ़ा देने के लिए काफी है। 2 मिनट 42 सेकंड के इस वीडियो में इमरान हाशमी छाए हुए नजर आ रहे हैं।
Emraan Hashmi के ग्राउंड जीरो ट्रेलर पर क्या बोल रहे फैंस

रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी Ground Zero के डायरेक्टर Tejas Deoskar हैं। इसमें इमरान हाशमी सोलो हीरो बनकर छाए हुए नजर आ रहे हैं और इसे देखकर यूजर्स की बोलती बंद हो गई। एक ने लिखा, “मैं काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि Emraan Hashmi ग्राउंड जीरो से हिस्ट्री बना रहे हैं।” एक ने लिखा, “सीरियल किलर से सीरियस एक्टर तक इमरान हाशमी जबरदस्त।” यूजर्स सोलो एक्टर के तौर पर उन्हें देखने के लिए भी काफी बेताब नजर आए। जहां तक बात करें इस फिल्म की तो यह 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है।