Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनGround Zero: 'अब प्रहार होगा…' कश्मीर की कहानी से पर्दा उठाने की...

Ground Zero: ‘अब प्रहार होगा…’ कश्मीर की कहानी से पर्दा उठाने की Emraan Hashmi ने संभाली जिम्मेदारी! टीजर देख लोग बोले- ‘टाइगर 3 जैसा फील’

Date:

Related stories

Ground Zero: इमरान हाशमी वह नाम जो निश्चित तौर पर फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है। ऐसे में जब 27 मार्च को उनकी फिल्म ग्राउंड जीरो के फर्स्ट लुक को जारी किया गया तो सोशल मीडिया पर खलबली मिल गई। इसके साथ ही रिलीज तारीख की भी पुष्टि की गई। फैंस के बीच फिल्म का खुमार लगातार देखा जा रहा है और ऐसे में आखिर इसे किस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। एक के बाद एक लुक शेयर करते हुए Ground Zero टीजर रिलीज की तारीख भी बता दी गई है और लोगों की बेताबी निश्चित तौर पर बढ़ गई है।

कब ग्राउंड जीरो टीजर को ला रहे हैं Emraan Hashmi

टीजर रिलीज की जानकारी देते हुए इमरान हाशमी ने Ground Zero से एक और लुक को शेयर किया जिसमें वह हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिर्फ उनकी एक आंख दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने बता दिया कि ग्राउंड जीरो का टीजर कल यानी 28 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा छाए में लड़ी गई लड़ाई अब सामने आ रही है।

Ground Zero में मिशन की अनकही कहानी सुनाने आए Emraan Hashmi

वहीं इससे पहले इमरान हाशमी के ग्राउंड जीरो से फर्स्ट लुक को शेयर किया गया था जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में कहा, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। Ground Zero 25 अप्रैल 2025 को सिनेमा घरों में अब प्रहार होगा।” एक पोस्ट में लिखा है तुझे लाई यहां तेरी मौत फौजी कश्मीर का बदला लेगा तेरा गाजी। इसमें एक्टर BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में दिखेंगे।

ग्राउंड जीरो में Emraan Hashmi को देख लोगों को आई टाइगर 3 की याद

ग्राउंड जीरो फिल्म को लेकर इमरान हाशमी के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा इमरान भाई टाइगर 3 जैसा फील आ रहा है तो एक ने कहा इमरान भाई इज बैक। एक यूजर ने कहा माय रियल हीरो तो एक ने कहा बॉस इज बैक। निश्चित तौर पर मूवी से इमरान लोगों के दिलों पर राज करने के लिए बहुत जल्द आने वाले हैं। वहीं इससे पहले उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आवारापन के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट की गई थी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories