Home मनोरंजन Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma के डाइवोर्स की खबर पर फैंस ने...

Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma के डाइवोर्स की खबर पर फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया, Hardik Pandya और Natasha के रिश्ते से किया कंपेयर

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के Divorce की खबर के बीच फैंस के ट्वीट आए सामने। डाइवोर्स की खबर के बीच लोगों ने यूज़वेंद्र चहल और Dhanashree Verma की तुलना हार्दिक पंड्या और नताशा से किया।

0
Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma, Divorce, Hardik Pandya

भारतीय गेंदबाज Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में है। यूज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच Divorce की खबर ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर दोनों के डाइवोर्स की खबर ने मानो फैंस के दिल को छल्ली छल्ली कर दिया है। वहीं इसी बीच Yuzvendra Chahal की एक स्टोरी ने यूज़वेंद्र चहल और Dhanashree Verma के divorce की खबर को और हवा दे दी है। इन तमाम खबरों के बीच अब फैंस भी चुप नहीं बैठ रहे है। फैंस लगातार धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के divorce की खबर को Hardik Pandya और Natasha के तलाक से कंपेयर कर रहे है।

Yuzvendra Chahal के इस पोस्ट ने दी तलाक के खबर को हवा

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूज़वेंद्र चहल और Dhanashree Verma के तलाक की खबर ने तब तुल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों से जुड़ी एक खबर पोस्ट की गई। पोस्ट में ये दिखाया गया कि धनश्री वर्मा और Yuzvendra Chahal ने एक दूसरे से जुड़ी सारी तस्वीरें डीलीट कर दी है और एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। इसके बाद यूज़वेंद्र चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई जिसने लोगों के मन में चल रहे दोनों के Divorce की खबर को और मजबूती दे दी।

Image Credit- Instagram, Google

यूज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर के बीच Hardik Pandya और Natasha आए चर्चा में

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के divorce की खबर के बाद फैंस अब दोनों के रिश्ते को Hardik Pandya और नताशा के रिश्ते से कंपेयर कर रहे है। फैंस हार्दिक पंड्या और Natasha के रिश्ते का हवाला देते हुए धनश्री वर्मा पर निशाना साधते नज़र आ रहे है। एक फैंस ने तो Dhanashree के लिए ये तक लिख दिया कि “Never Marry a Dancer, पहले हार्दिक और अब यूज़वेंद्र।” इसके बाद फैंस Yuzvendra Chahal का साथ देते हुए धनश्री को जमकर ट्रॉल कर रहे हैं।

हालांकि Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा ने इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता लग पाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version