Fatima Sana Shaikh: कल तक बॉलीवुड के गलियारों में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के इश्क की अफवाहें रही लेकिन अब इस लिस्ट में फातिमा सना शेख का नाम जुड़ चुका है। जी हां, खबरों का सिलसिला जारी है कि एक्टर एक बार फिर प्यार में पड़ चुके हैं। मेट्रो इन दिनों एक्ट्रेस ने डेटिंग रुमर्स को परे रखकर Vijay Varma के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोग हैरान रह गए और फिलहाल ये तस्वीरें चर्चा में है। आइए देखते हैं आखिर क्यों इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। Fatima Sana Shaikh ने बता दिया कि अफवाहों से उन्हें कोई फर्क पड़ता नहीं है।
रेखा की उमराव जान देखने साथ पहुंचे फातिमा सना शेख और विजय वर्मा
रेखा की उमराव जान रि-रिलीज को एंजॉय करने के लिए सितारों की जमघट नजर आई थी और इस दौरान Fatima Sana Shaikh और Vijay Varma भी मौजूद रहे। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम दिखाई है। दरअसल इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फातिमा सना शेख ने लिखा, “उमराव जान को बड़े पर्दे पर देखा और यह कितना अद्भुत अनुभव था। हर बार जब रेखा जी दिखाई देती थी तो हम सभी चौंक जाते थे। उनकी आंखें उनकी शांति और उनकी शालीनता उफ उनसे नजरें हटाना असंभव है। मैं उनसे प्यार करती हूं वह जादू है और यह देखना सुंदर था कि इंडस्ट्री उनका जश्न मनाने के लिए एक साथ आई।
Fatima Sana Shaikh ने दिखाई विजय वर्मा संग अपनी खास फोटो
जहां तक फातिमा सना शेख के इस पोस्ट की बात करें तो पहली तस्वीर में वह रेखा की गोद में बैठी हुई नजर आ रही है तो दूसरी फोटो में जैकी श्रॉफ, तब्बू, Vijay Varma और Fatima Sana Shaikh एक साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। एक और तस्वीर में नुसरत भरूचा के साथ विजय वर्मा और फातिमा सना शेख नजर आ रही है। 25000 से ज्यादा लाइक्स इन फोटोज को मिल चुके हैं और यह ऐसे समय में चर्चा में है जब विजय और फातिमा के बीच डेटिंग की खबरें चर्चा में है। कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि विजय वर्मा Tamannaah Bhatia के बाद फातिमा सना शेख को डेट कर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि लोग क्या कह रहे हैं।
Vijay Varma संग डेटिंग अफवाहों के बीच Fatima Sana Shaikh ने सोशल मीडिया पर अपनी झलकियां शेयर की है जिसके साथ कैप्शन में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। वहीं यूजर्स इस पर प्यार लुटाने में पीछे नहीं हैं।