Sunday, December 1, 2024
HomeमनोरंजनGame Changer Song: Ram Charan संग दिखा Kiara Advani का बदला अंदाज,...

Game Changer Song: Ram Charan संग दिखा Kiara Advani का बदला अंदाज, लिरिकल वीडियो ने आते ही किया बवाल

Date:

Related stories

Game Changer Song: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिलहाल रामचरण (Ram Charan) के साथ अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर‘ (Game Changer) को लेकर काफी चर्चा में है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है लेकिन इस सब के बीच ‘गेम चेंजर’ का गाना ‘जाना हैरान सा’ का तेलुगु वर्जन NaaNaa Hyraanaa रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में जहां एक तरफ कियारा आडवाणी का लुक काफी बदला बदला नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ रामचरण के साथ उनकी कैमिस्ट्री देखने लायक है। जब से इस गाने के फर्स्ट पोस्टर को जारी किया गया था तभी से लोगों के बीच खुमार बरकरार था। ऐसे में रिलीज के बाद फैंस पर इसका नशा चढ़ा है।

Game Changer Song में Ram Charan-Kiara Advani का अंदाज और क्रेज

Credit- Saregama Music

गाने के लिरिकल वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है और कहने में दो राय नहीं है कि रामचरण के साथ कियारा आडवाणी फुल ऑन धमाल मचाने वाली है। जब लिरिकल वीडियो का क्रेज इस कदर देखा जा रहा है तो निश्चित तौर पर फिल्म में दोनों को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं तो लिरिकल वीडियो को सुनकर झूमने के लिए मजबूर हो गए। अलग-अलग अंदाज से मेकर्स ने लोगों को एक तोहफा दिया है और ऐसे में इस गाने के साथ-साथ फिल्म को लेकर क्रेज देखने लायक है। कुछ ही मिनट में Saregama Telugu पर इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

क्यों है Ram Charan-Kiara Advani का Game Changer Song खास

जहां तक गेम चेंजर के ‘जाना हैरान सा’ गाने की बात करें तो इसे श्रेया घोषाल और कार्तिक सिंगर ने अपनी आवाज दी है। दोनो का साथ में आवाज निश्चित तौर पर इस गाने को खास बनाने के लिए काफी है। इस गाने के कोरियोग्राफर Bosco Martis हैं। वहीं लिरिक्स SaraswathiPuthra के हैं। फिल्म रिलीज से पहले ‘गेम चेंजर’ का यह तीसरा गाना है जिसे लेकर एक अलग क्रेज था। ऐसे में लिरिक्स रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। लोगों को इंतजार है तो 10 जनवरी का जब यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories