Home मनोरंजन Game Changer Trailer: ‘1000 करोड़ लोडिंग…’ जबरदस्त एक्शन का बाप बने दिखे...

Game Changer Trailer: ‘1000 करोड़ लोडिंग…’ जबरदस्त एक्शन का बाप बने दिखे Ram Charan, Kiara Advani के लिए नजर आए दीवाने

Game Changer Trailer: रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर का ट्रेलर जारी किया गया जो वाकई काफी जबरदस्त है और इसमें आईएएस ऑफिसर के किरदार में एक्टर छा गए हैं।

0
Game Changer Trailer
Credit- Screen Grab Youtube Dilraju

Game Changer Trailer: कियारा आडवाणी और Ram Charan की फिल्म गेम चेंजर का पिछले लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 2 जनवरी 2025 को गेम चेंजर ट्रेलर जारी किया गया है और कहने में दो राय नहीं है कि यह फिल्म निश्चित तौर पर Kiara Advani और रामचरण के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के इस Game Changer Trailer को देखने के बाद आप भी क्रेजी हो जाएंगे। कुछ सेकंड में रामचरण के फैंस को यह साबित कर दिया है कि आखिर क्यों उन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है।

Game Changer Trailer में छाए Kiara Advani संग Ram Charan

Credit- ZeeStudios

जहां तक 2 मिनट 37 सेकेंड के गेम चेंजर ट्रेलर की बात करें तो इस पर रामचरण का एक्शन अंदाज और कियारा आडवाणी के साथ उनकी जोड़ी किसी के भी दिल को जीत लेने के लिए काफी है। इसमें जबरदस्त डायलॉग आपके दिल को जीत लेगा। वही Game Changer Trailer में रामचरण आईएएस ऑफिसर के किरदार में छाए हुए हैं जहां वह करप्ट पॉलीटिकल सिस्टम से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं। इस बात में कोई शक नहीं है की क्रेज़ी फैंस Ram Charan को लेकर दीवाने हो गए और सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते दिखे।

Game Changer Trailer को लेकर Ram Charan Kiara Advani फैंस ने जाहिर की बेताबी

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा वाह मजा आ गया तो एक ने कहा गेम तो अब बजेगा। एक ने कहा रामचरण छा गया तो एक ने कहाl, “वाह इसे कहते हैं असली ब्लॉकबस्टर 1000 करोड़ लोडिंग।”

Game Changer Trailer के बाद Kiara Advani Ram Charan फिल्म की रिलीज का इंतजार

जहां तक Game Changer फिल्म की बात करें तो राम चरण और कियारा आडवाणी की यह फिल्म तेलुगु, हिन्दी और तमिल भाषा में 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गानों को पहले ही प्यार मिला हुआ है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है क्या RRR के बाद यह फिल्म कमाल दिखा पाती है। अगर ऐसा होता है तो RRR की सक्सेस के बाद Ram Charan गेम चेंजर से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा पाएंगे। वहीं Kiara Advani के साथ दूसरी बार उनकी जोड़ी देखने के लिए भी लोग इंतजार करने लगे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version