Home मनोरंजन Ground Zero Audience Review: पहलगाम हमले के बीच कश्मीर की सच्चाई दिखा...

Ground Zero Audience Review: पहलगाम हमले के बीच कश्मीर की सच्चाई दिखा रही Emraan Hashmi की फिल्म लोगों के लिए हिट है या फ्लॉप! रिएक्शन देखने के बाद ही बुक करें टिकट

इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो देखने के बाद आखिर ऑडियंस क्या कह रही है। आइए जानते हैं क्या पहलगाम टेरर अटैक के बीच लोगों के दिल को जीतने में कामयाब हुई है। ग्राउंड जीरो ऑडियंस रिव्यू देख सब हो जाएगा साफ़।

0
Ground Zero Audience Review
Photo Credit- Google Ground Zero Audience Review

Ground Zero Audience Review: पहलगाम टेरर अटैक के बाद इमरान हाशमी आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए सिनेमाघरों में आ चुके हैं। इस फिल्म को देखकर आखिर लोगों के क्या रिएक्शन हैं। पहलगाम हमले के बीच ग्राउंड जीरो ऑडियंस रिव्यू जानने के बाद ही आप अपनी टिकट की बुकिंग करें। सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन कश्मीर की सच्चाई को बताने वाली फिल्म कही जा रही है। Emraan Hashmi अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच एक बार फिर धाक जमाने में कामयाब रही और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वह राज कर रहे हैं। अगर आप भी यह फिल्म देखने वाले हैं तो आईए जानते हैं Ground Zero Audience Review।

ग्राउंड जीरो की कहानी क्या बनेगी Emraan Hashmi के लिए हुक्म का इक्का

Narendra Nath Dhar Dubey यानी बीएसएफ ऑफिसर के लुक में इमरान हाशमी लोगों को एक बार फिर यह साबित कर गए कि सीरियस रोल उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता है। उनके चेहरे पर इंटेंस और एक्शन में वह जाबाजी है जो उन्हें सबसे हटके बनाता है। यही वजह है कि बीएसएफ के किरदार में भी वह ऑन टॉप रहे और लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि Ground Zero फिल्म ऐसी है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है। ट्रेलर में जिस तरह से इमरान धमाका करते हुए दिखे थे अब फिल्म रिलीज के बाद भी वही खुमार फिलहाल देखा जा रहा है।

Ground Zero Audience Review देखने के बाद ही देखने की प्लानिंग करें इमरान हाशमी के फैंस

ग्राउंड जीरो को देखकर एक यूजर ने कहा, “ग्राउंड जीरो कोई असाधारण कहानी नहीं है लेकिन यह कश्मीर के बारे में एक सच्चाई है। कहना होगा कि एक्सेल इंटरटेनमेंट से अविश्वसनीय रूप से समयानुकूल और प्रासंगिक कुछ बनाया है। यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है।” एक यूजर ने Emraan Hashmi की Ground Zero को लेकर कहा कि यह एक मनोरंजक फ़िल्म में जो भावनाओं और तीव्रता से भरपूर है। वहीं एक यूजर ने कहा, “बीएसएफ जवान के रूप में इमरान हाशमी के दमदार एक्टिंग ने मुझे बांधे रखा। बहादुर बलिदान देशभक्ति यह फिल्म एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।”

Ground Zero Audience Review से हटके अगर Tejas Prabha Vijay Deoskar के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर बात करें तो Emraan Hashmi की आतंकवाद आधारित ग्राउंड जीरो की ओपनिंग डे कलेक्शन 1 से 2 करोड रुपए बताई जा रही थी लेकिन फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी है।

Exit mobile version