Ground Zero Teaser: क्या आपके भी बचपन का प्यार इमरान हाशमी हैं जिनके फिल्म और गाने को सुनने के बाद आप भी गुनगुनाने को मजबूर हो जाते हैं। अगर हां तो 28 मार्च को उनके फैंस के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज सामने आया। उनकी ग्राउंड जीरो टीजर जारी किया गया है जो निश्चित तौर पर आपके दिल और दिमाग पर हावी हो जाने के लिए काफी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि Ground Zero Teaser में Emraan Hashmi का एक बार फिर से जबर्दस्त अंदाज देखने को मिलने वाला है। आइए देखते हैं धमाकेदार ग्राउंड टीजर जिसे देखने के बाद शायद आपकी रूह कांप उठे।
ग्राउंड जीरो टीजर में इमरान हाशमी के जज्बे को देख दिल भर आएगा
1 मिनट 12 सेकंड के Ground Zero Teaser की शुरुआत यह बताते हुए होती है कि यह सच्ची घटना पर आधारित है।आवाज आती है, “हिंदुस्तान के वजीर ए आज़म सुन ले कश्मीर की आजादी, एक ही मकसद जैश मोहम्मद इंसाफ करेगा।” उसके बाद Emraan Hashmi की आवाज आती है और वह कहते हैं, “पहरेदारी बहुत हो गई अब प्रहार होगा।” अंत में इमरान हाशमी यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि ‘सिर्फ कश्मीर की जमीन ही हमारी है या यहां के लोग भी’। उनकी हालत देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस के आंखों में आंसू आ जाएंगे क्योंकि देश के लिए जिस तरह से उन्होंने बहादुरी और बलिदान दिखाने की कोशिश की है वह जबरदस्त है।
Ground Zero Teaser में कश्मीर मिशन पर जांबाजी दिखाते नजर आए Emraan Hashmi
Tejas Deoskar के निर्देशन में बनी फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के किरदार में निश्चित तौर पर इमरान हाशमी फैंस का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं। ग्राउंड जीरो टीजर जारी करते हुए लिखा गया, “बहादुरी बलिदान और एक मिशन जिसने सब कुछ बदल दिया ग्राउंड जीरो का टीजर अब प्रहार होगा।” वहीं इसे देखने के बाद यूजर्स इसे पावरफुल टीजर और Emraan Hashmi की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।