Oscar में जीत के बाद Guneet Monga ने किया बड़ा खुलासा, अवार्ड को लेकर कहीं ये बात

Guneet Monga: गुनीत मोंगा को गर्व है कि उन्होंने इस अवार्ड को अपने नाम किया और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' से धमाल मचा चुकी हैं। ऑस्कर जीतकर वह भारत लौट आई हैं और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग उन्हें शानदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं।

Guneet Monga: ऑस्कर में इस बार भारत का जलवा दिखा। देश को दो कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने अवॉर्ड जीता। हालांकि ऑस्कर जीतने के बावजूद वह अवार्ड फंक्शन से खफा नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुनीत मोंगा भारत लौट आई है। इस दौरान अवार्ड को लेकर काफी खुश नजर आई लेकिन उन्हें एक बात जो पसंद नहीं आई वह है उन्हें स्पीच देने का मौका नहीं दिया गया।

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स