Home मनोरंजन ‘चरमपंथियों की हरकतें देश का प्रतिनिधित्व…’ क्या पाकिस्तानियों के खिलाफ Hania Aamir...

‘चरमपंथियों की हरकतें देश का प्रतिनिधित्व…’ क्या पाकिस्तानियों के खिलाफ Hania Aamir ने दिया था बयान! इस न्यू सनसनीखेज पोस्ट को देख हैरान रह जाएंगे भारतीय फैंस

Hania Aamir: हानिया आमिर द्वारा पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खुद इसकी सच्चाई बताई है। उन्होंने जो कहा वह निश्चित तौर पर शॉकिंग है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और क्यों एक्ट्रेस आई फिर से चर्चा में।

0
Hania Aamir
Photo Credit- Google Hania Aamir

Hania Aamir: पाकिस्तान के कई सितारों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भारत में बैन कर दिया गया है और इस लिस्ट में हानिया आमिर का भी नाम शामिल हैं जिन्हें भारतीय फैंस भी पसंद करते हैं। Pakistani Actress का एक बयान सोशल मीडिया पर कथित तौर पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास गुजारिश करती हुई दिखी थी। उनका कहना था कि Pahalgam Terror Attack में जो हुआ उसकी वजह से पाकिस्तान के आम नागरिकों को सजा ना दें। अब इस बयान को लेकर सच्चाई बताते हुए एक और पोस्ट Hania Aamir ने किया और बताया है कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है।

हानिया आमिर ने बयान को कहा मनगढंत

दरअसल इंस्टाग्राम पर Hania Aamir ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए इसमें कुछ ऐसा लिखा जो एक बार फिर x पर खूब चर्चा में है। उन्होंने कहा, “हाल ही में मेरे नाम से एक बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। मैं सीधे तौर पर यह कहना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है, और मैं उन शब्दों का समर्थन नहीं करती हूं। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और यह गलत तरीके से दर्शाता है कि मैं कौन हूं और मैं क्या मानती हूं।”

चरमपंथियों की हरकतो को लेकर Hania Aamir बिफरी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने आगे कहा कि “यह एक बहुत ही संवेदनशील और भावनात्मक समय है। मेरी संवेदनाएं हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए निर्दोष लोगों और प्रभावित परिवारों के प्रति है। इस तरह का दर्द वास्तविक है, और यह सहानुभूति का हकदार है राजनीतिकरण का नहीं। ऐसे समय में, भावनाओं को हमारे निर्णय पर हावी होने देना आसान है, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि चरमपंथियों की हरकतें पूरे देश या उसके लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। बिना सबूत के दोष देना केवल विभाजन को गहरा करता है और करुणा, न्याय और उपचार की वास्तविक आवश्यकता से ध्यान भटकाता है।”

फैंस से प्यार और विश्वास बनाए रखने की Hania Aamir ने की अपील

हानिया आमिर ने कहा, “मेरे प्यारे समर्थकों, आपका प्यार मेरे लिए सब कुछ है। मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि कुछ भी साझा करने से पहले सच्चाई की जांच करें और इन कठिन समयों का सामना दयालुता और स्पष्टता के साथ करें। आइए हम सहानुभूति, सच्चाई और एकजुटता को चुनकर प्रभावित लोगों का सम्मान करें। मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें सकारात्मकता और सम्मान फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हार्दिक संवेदना और शांति की आशा के साथ।”

क्यों हानिया आमिर के नाम पर मचा है बवाल

गौरतलब है कि Hania Aamir के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी जिसमें वह पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ बयान दिया था। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि यह एडिटेड और फेक है। वहीं अब खुद Pakistani Actress ने इस पर सच्चाई बताई है। बता दे कि हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फ़र, सनम सईद जैसे कई स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में फैंस नहीं देख सकते है। यह पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम के मद्देनजर है।

Exit mobile version