Friday, February 7, 2025
Homeमनोरंजन'शैतान से मैं नहीं डरता….' Himesh Reshammiya तंदूरी डेज में Sunny Leone...

‘शैतान से मैं नहीं डरता….’ Himesh Reshammiya तंदूरी डेज में Sunny Leone संग गर्दा उड़ाने के बाद Badass Ravi Kumar डायलॉग प्रोमो में छाए, आप भी देखें

Date:

Related stories

Himesh Reshammiya: Sunny Leone संग ‘तंदूरी डेज’ पर जबरदस्त धमाल मचाने के बाद हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म Badass Ravi Kumar को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अपने अंदाज से सनी लियोन और Himesh Reshammiya फैंस का दिल चुराने में कामयाब हुए। अब लोगों की दीवानगी बढ़ाने के लिए एक और धांसू डायलॉग प्रोमो जारी किया गया है जिसे सुनने के बाद लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं आखिर क्यों धमाकेदार डायलॉग प्रोमो लोगों को आ रहा है पसंद तो वही ‘तंदूरी डेज’ गाने को भी फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही हिमेश रेशमिया फिर चर्चा में आ गए हैं।

Badass Ravi Kumar Dialogue Promo में देखें Himesh Reshammiya का टशन

इस नए बैडएस रवि कुमार डायलॉग प्रोमो में आप देखेंगे कि कैसे हिमेश रेशमिया अपने एक्सप्रेशन से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। जहां 49 सेकंड के इस वीडियो ने तबाही मचा दी है। यहां Himesh Reshammiya से कहा जानता है कि “जानता नहीं है कि तू किसके सामने खड़ा है।” इस पर हिमेश रेशमिया कहते हैं, “भगवान तुम हो नहीं सकते इंसान तुम लगते नहीं और शैतान से मैं नहीं डरता।” जब जवाब आता है, “शैतान नहीं हूं मैं शैतान का बाप हूं रफ्तार खान नाम है मेरा।” इस पर हिमेश रेशमिया जवाब देते हैं, “नाम रफ्तार रख लेने से कछुआ चिता नहीं बन जाता।” एड्रेस टू डेथ चैलेंज के बाद वह स्वैग अंदाज में कहते हैं कि मैं इंसान से उसकी औकात के हिसाब से शर्त लगाता हूं।

Badass Ravi Kumar Dialogue Promo में Himesh Reshammiya का अंदाज देखने के लिए लोगों को इंतजार

बैडएस रवि कुमार डॉयलॉग प्रोमो वाकई काफी जबरदस्त है। keith Gomes निर्देशन में बनी इस फिल्म में विलेन के अंदाज में प्रभु देवा नजर आने वाले हैं तो हिमेश रेशमिया हमेशा की तरह धमाल मचाते हुए दिख रहे हैं। Badass Ravi Kumar के ट्रेलर और गानों को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। वहीं सनी लियोन के साथ उनका गाना ‘तंदूरी डेज’ को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories