Home मनोरंजन Hina Khan के फाइटिंग स्पिरिट की लोग कर रहे तारीफ, कैंसर से...

Hina Khan के फाइटिंग स्पिरिट की लोग कर रहे तारीफ, कैंसर से जंग के बीच Mental Health के लिए कह दी ये बड़ी बात

Hina Khan के ने इंटरव्यू के दौरान मेंटल हेल्थ पर कह दी ये हड़ी बात। कैंसर से जंग के बीच Mental Health पर हिना खान द्वारा कही गई बात बै बेहद मोटिवेटिंग।

0
Hina Khan
Hina Khan, Cancer, Mental Health

टेलीविज़न एक्ट्रेस Hina Khan आज किसी नाम और पहचान की मोहताज़ नही है। अपने दमदार एक्टिंग और फाइटिंग स्पिरिट के वजह से हिना खान को शेर खान भी कहा जाता है। मगर पीछले कुछ दिनो से हिना खान कैंसर से पीड़ित है। Cancer जैसी बिमारी से पीड़ित होने के बाद भी हिना ने हार नही मानी है और वो लगातार अपने प्रोजेक्टस को कर रही है। हिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। और वो लगातार अपने कैंसर जर्नी से जुड़े वीडियो और पोस्ट को फैन्स के संग साझा करती गिखाई देती है। अब इसी बीच एक्ट्रेस Hina Khan ने एक इंटरव्यू के दौरान मेंटल हेल्थ पर एक बड़ी बात कह ही है। आएए जानते है हिना ने अपने इंटरव्यू के दौरान Mental Health पर क्या कुछ कहा है।

Mental Health पर हिना की ये बात है बेहद मोटिवेटिंग

हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने अपने कैंसर जर्नी से जुड़ी कई अहम बातो को फैन्स के बीच साझा किया है। इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपने हॉस्पीटल के अनुभव को भी साझा किया है। उन्होने ने Cancer पीड़ितों के मेंटल हेल्थ को बहुत अहम बताया है। साथ ही Hina Khan हिना ने कैंसर के समय लोगो के बाल झड़ने वाली बात को आम बताया और साथ ही उससे निकलने का निशकर्ष भी बताया। कैंसर पर बात करते हुए हिना ने कहा कि कैंसर पीड़ितों के लिए उनका Mental Health का स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होने ने बताया की हमें कैंसर के दौरान अपने मेंटल हेल्थ का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

Watch This Video

Hina Khan के फाइटिंग स्पिरिट के लोग है कायल

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्रम पर अपने Cancer के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी। जानकारी के बाद हिना ने अपने कैंसर जर्नी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज़ को मोटिवेशन के तौर पर फैन्स के बीच साझा किया है। अपने इस समय में हिना का इस तरीके से मजबूती दिखाना उनके परिवार के साथ साथ कई कैंसर पेशेन्ट को भी हिम्मत देता है। मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए Hina Khan ने कहा कि लोगो को ये जानना जरूरी है कि हरल चीज़ का तोड़ निकाला जा सकता है। और ऐसे समय में लोगो को हताश होने की जगह खूद के Mental Health को स्ट्रॉन्ग रखना चाहिए।

Exit mobile version