बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होममनोरंजनHomebound के 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एंट्री को लेकर सातवें आसमान पर...

Homebound के 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एंट्री को लेकर सातवें आसमान पर पहुंचे करण जौहर, ईशान खट्टर विशाल जेटवा की होगी इन 14 ग्लोबल फिल्म से तकरार

Date:

Related stories

Homebound: ईशान खट्टर विशाल जेठवा सहित जाह्नवी कपूर की फिल्म होमबाउंड ने ऑस्कर 2026 में नॉमिनेशन के तौर पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। फाइनल नॉमिनेशन जनवरी में जारी किया जाएगा लेकिन दुनिया भर की 15 फिल्मों की लिस्ट में शुमार हुई होमबाउंड को एकेडमी अवार्ड्स के लिए चुना गया है। ऐसे में यह निश्चित तौर पर फिल्म की टीम के लिए काफी बड़ी बात है। इस सफलता को पाने के बाद डायरेक्टर नीरज घायवान और प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से पोस्ट किया गया। निश्चित तौर पर होमबाउंड फिल्म को लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।

Homebound को लेकर नीरज घायवान ने क्या कहा

डायरेक्टर नीरज घायवान ने एक्स पर लिखा, “होमबाउंड को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है! एकेडमी दुनिया भर से मिले ज़बरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए हम बहुत आभारी हैं।”

करण जौहर ने होमबाउंड के लिए जाहिर की खुशी

करण जौहर ने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि मैं बता सकता हूं कि मैं होमबाउंड की यात्रा से कितना गौरवान्वित, उत्साहित और सातवें आसमान पर हूं… हम सभी धर्मा मूवीज को हमारी फिल्मोग्राफी में इस गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण फिल्म का सौभाग्य प्राप्त हुआ है… हमारे इतने सारे सपनों को साकार करने के लिए नीरज घायवान को धन्यवाद… कान्स से लेकर ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में शामिल होने तक यह एक जबरदस्त यात्रा रही है! इस विशेष विशेष फिल्म के पूरे कलाकारों और चालक दल और टीमों को प्यार!!!!!!!!! आगे……..अब नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग।”

होमबाउंड की इन फिल्मों से होगी एकेडमी अवार्ड्स में नॉमिनेशन के लिए टक्कर

  • बेलेन – अर्जेंटीना
  • द सीक्रेट एजेंट – ब्राज़ील
  • इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट – फ़्रांस
  • साउंड ऑफ़ फॉलिंग – जर्मनी
  • द प्रेसिडेंट केक – इराक
  • कोकुहो – जापान
  • ऑल डेट लेफ्ट ऑफ यू – जॉर्डन
  • सेंटीमेंटल वेल्यू – नॉर्वे
  • फ़िलिस्तीन 36 – फ़िलिस्तीन
  • नो अदर चॉइस – दक्षिण कोरिया
  • सिराट – स्पेन
  • लेट शिफ्ट – स्विट्जरलैंड
  • लेफ्ट हेंडेड गर्ल – ताइवान
  • द वॉइस ऑफ हिंद रज्जब – ट्यूनीशिया

धर्मा प्रोडक्शन ने कहीं ये बात

इस बात की जानकारी देते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने कहा, “होमबाउंड को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है । दुनिया भर से मिले ज़बरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए हम बहुत आभारी हैं।”
बाकी टीम मेंबर्स भी होमबाउंड को ऑस्कर में एंट्री को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए हैं। होमबाउंड दो दोस्तों की कहानी है जो अपने दोस्त से और सपना के बीच की जंग को दिखाती है। इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories