Hrithik Roshan: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड और डांस से सनसनी मचा देने वाले ऋतिक रोशन की बात करें तो वह बहुत जल्द वॉर 2 फिल्म में दिखाई देने वाले हैं जिसके लिए फैंस इंतजार में है। हालांकि इस सब के बीच डांस को लेकर उनका जज्बा बचपन से ही देखा गया था जहां उनके पिता Rakesh Roshan और Jitendra के साथ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो तब और अब के बीच अंतर को दिखाता है। यह Viral Video इस बात का सबूत है कि Hrithik Roshan के डांस में 43 साल बाद यानी आज भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और वह लोगों के बीच कहर बरपाना जानते हैं।
1982 के इस क्लिप ने Hrithik Roshan के वायरल वीडियो को बनाया खास
ऋतिक रोशन के इस Viral Video की बात करें तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिसे एडिट करके खास बनाया गया। जहां 1982 में Hrithik Roshan के डांस को हाल फिलहाल के डांस के साथ मर्ज किया गया और 43 साल के बाद भी एक्टर के डांस से लेकर उनके अंदाज तक को देख लोग इसे गॉड गिफ्टेड बता रहे हैं। दरअसल 1982 की फिल्म अपना बना लो के गाने पर जितेंद्र के साथ ऋतिक रोशन डांस करते हुए दिखे हैं। इस दौरान उनके चेहरे की मुस्कान और क्यूटनेस के साथ-साथ छोटी सी उम्र में डांस का टैलेंट देख लोग हैरान हैं।
43 साल बाद War 2 एक्टर ऋतिक रोशन की तुलना देख लोगों ने की तारीफ
वॉर 2 एक्टर Hrithik Roshan के इस वायरल वीडियो को और भी खास बनाया गया है क्योंकि इसमें हाल फिलहाल के डांस को भी शामिल किया गया जिसमें वह अपने पिता राकेश रोशन के साथ थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान किसी की भी नजरें सिर्फ ऋतिक रोशन के डांस पर हो। इस मामले में वाकई War 2 एक्टर का कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि इस Viral Video को देखकर फैंस एक बार फिर उनके लिए दीवाने हो गए हैं। यूजर्स उन्हें गॉड गिफ्टेड बता रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं इस बात का सबूत है कि एक्टर को वे किस कदर चाहते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो Hrithik Roshan की फिल्म वॉर 2 जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है जिसके निर्देशक अयान मुखर्जी हैं।