सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनक्या Hrithik Roshan की War 2 के पिटने की वजह थे Jr...

क्या Hrithik Roshan की War 2 के पिटने की वजह थे Jr NTR, Reddit यूजर ने विलेन को लेकर जो कहा वह है शॉकिंग

Date:

Related stories

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 का कमाल बॉक्स ऑफिस पर उस कदर नहीं दिखा जैसी उम्मीद की गयी थी। वहीं इस सब के बीच अब रेडिट पर एक यूजर ने कुछ ऐसा कहा जो वाकई शॉकिंग है। War 2 की अनसक्सेस और YRF की नाकामयाबी की वजह उन्होंने जो कहा वह आपको हैरान कर सकता है। इसके पीछे की वजह विलेन को बताते हुए रेडिट यूजर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं YRF को लेकर क्या बोले रेडिट यूजर जिसे लोग Hrithik Roshan की वॉर 2 से भी जोड़ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वॉर के बाद उन्होंने स्पाई फिल्मों को देखनी बंद कर दी है।

क्या Hrithik Roshan की War 2 की नाकामयाबी की भी बनी यही वजह

रेडिट यूजर ने कहा, “मुझे लगता है कि YRF ने कुछ गलतियां कीं जिनकी वजह से स्पाई वर्सेस में इतनी सारी समस्याएं आईं। मुझे लगता है कि स्पाई वर्सेस की सबसे बड़ी समस्या खलनायक की भविष्यवाणी है, या तो वह पाकिस्तान होगा या भारत का दुष्ट एजेंट। अगर कोई स्पाई वर्सेस के बारे में थोड़ा भी जानता है, तो वह जानता होगा कि भारत के कई भू-राजनीतिक दुश्मन हैं जैसे चीन, पाकिस्तान और यहां तक कि अमेरिका भी। अगर उसे लगता है कि भारत तेज़ी से विकास कर रहा है और वे भारत को अपनी कठपुतली की तरह नियंत्रित करना चाहते हैं, तो मुझे ऐसी फिल्म से कोई आपत्ति नहीं होगी जिसमें खलनायक के रूप में एक CIA एजेंट हो या शायद एक चीनी खुफिया अधिकारी।”

स्पाई फिल्मों को लेकर क्या है लोगों की राय

जहां तक बात करें Hrithik Roshan की वॉर 2 की तो फैंस से प्यार मिला लेकिन कमाई उस कदर नहीं हो पाई। जहां कहीं ना कहीं रजनीकांत की कुली का दबदबा देखा गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर YRF किस फिल्म को पटकनी खानी पड़ी जो वाकई काफी शॉकिंग रही। हालांकि YRF की परेशानियों को लेकर रेडिट यूज़र ने जो पोस्ट किया यह सिर्फ उसकी अपनी राय है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी बात कहते हुए दिखे हैं जहां लोगों का कहना है कि अब सिर्फ हीरोइन को बोल्ड दिखाने का काम किया जाता है ताकि लोग आकर्षित हो सके लेकिन यह ट्रिक भी दर्शकों पर नहीं चल रहा है।

ऋतिक रोशन की वॉर 2 में विलेन के किरदार में JR NTR नजर आए थे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories