Home मनोरंजन ‘खान मतलब स्टारडम…’ Ibrahim Ali Khan और सैफ अली खान के रिश्ते...

‘खान मतलब स्टारडम…’ Ibrahim Ali Khan और सैफ अली खान के रिश्ते में क्या आई दरारें? Instagram पर किया कुछ ऐसा जिसे देख लोग बनाने लगे बात

Ibrahim Ali Khan: इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान ने कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का ध्यान खींचा है और ऐसे में बात बनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर और सैफ अली खान से कनेक्शन।

Photo Credit- Google Ibrahim Ali Khan

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान जो नादानियां फिल्म में अपनी एक्टिंग से भले ही उस कादर धमाल न मचा पाए हो लेकिन इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर लोग बातें बनाने लगे हैं। यहां तक कि लोगों का कहना है कि क्या Saif Ali Khan के बेटे का अब पटौदी खानदान से Ibrahim Ali Khan का कोई वास्ता नहीं है। इस तरह की बातें आखिर क्यों बनाई जा रही जा रही है। पर्सनल लाइफ को लेकर इब्राहिम अली खान हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस सबके बीच Instagram पर उन्होंने क्या किया आइए जानते हैं क्यों लोग मजाक उड़ा रहे हैं।

Ibrahim Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर सरेआम किया कुछ ऐसा जिसने किया लोगों को हैरान

कभी पलक तिवारी के साथ रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपने पिता Saif Ali Khan के साथ रिश्ते पर इब्राहिम अली खान टॉक ऑफ़ द टाउन बने रहते हैं। इस तक के बीच अभी आखिर क्यों वह सुर्खियों में आए हैं। दरअसल Ibrahim Ali Khan पहले अपने Instagram अकाउंट पर अकाउंट नाम में पटौदी लगा रखे थे लेकिन अचानक ही उन्होंने पटौदी सरनेम हटा लिया। इस वजह से लोगों के बीच बातें बनने लगी और यूजर्स ने जब यह देखा तो मजे लेने में पीछे नहीं रहे।

इब्राहिम अली खान को लेकर लोग क्यों अचानक लेने लगे मजे

सोशल मीडिया पर तमाम स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जहां Ibrahim Ali Khan को लेकर लोग मजाक उड़ाने में पीछे नजर नहीं आ रहे है। एक ने कहा, “ओ भाई क्या हो गया।” तो एक ने कहा तू जा पूछ कर आ। एक ने कहा, “उसका मन है भाई।” एक यूजर ने लिखा खराब एक्टिंग की वजह से सैफ अली खान ने जायदाद से बेदखल कर दिया होगा। एक ने कहा, “क्योंकि उसे पता लग गया है कि खान मतलब स्टारडम।” बाकी यूजर्स भी इस पर अजीबो गरीब बात बनाते हुए नजर आए हैं।

अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान नादानियां फिल्म में नजर आए थे जिसे फैंस से उस कदर प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वही उनकी अपकमिंग फिल्म सरजमीं बताई जा रही है।

Exit mobile version