Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'फैमिली लेगिसी…' Rasha Thadani और Ibrahim Ali Khan की क्यों Reddit यूजर...

‘फैमिली लेगिसी…’ Rasha Thadani और Ibrahim Ali Khan की क्यों Reddit यूजर ने की आलिया-रणबीर से तुलना! क्या पलक तिवारी संग रिश्ते पर झूठ बोल रहे छोटे पटौदी

Date:

Related stories

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान फिलहाल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली नादानियां को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। इस दौरान लोग उनकी एक्टिंग का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान के लाडले डेटिंग रयूमर्स को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। पहले पलक तिवारी के साथ डेटिंग की खबरें लाइमलाइट में बनी रही तो अब Rasha Thadani के साथ दोस्ती सुर्खियों में है। बीते दिन आईपीएल मैच में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया तो लोगों के बीच बातें बनने लगी। इस सब के बीच रेडिट यूज़र क्यों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से इनकी तुलना करते दिखे। दूसरी तरफ क्या पलक तिवारी Ibrahim Ali Khan के साथ रिश्ते को लेकर लोग क्या कह रहे हैं।

Rasha Thadani और इब्राहिम अली खान क्या इस वजह से करेंगे डेट

Reddit से शेयर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया कि Ibrahim Ali Khan और राशा थडानी बेस्ट फ्रेंड्स है और एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। ऐसे में अगर वे कुछ सालों में डेट करना शुरू कर दे तो हैरान मत होइए क्योंकि दोनों एक साथ क्लोज है और नेपो किड्स भी हैं। मुझे लगता है कि उनकी मां को भी इससे कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि रवीना टंडन की बेटी है और राशा के पिता एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर है।

Reddit यूजर ने प्यार और बॉलीवुड फैमिली को लेकर बता दी सच्चाई

इब्राहिम अली खान और Rasha Thadani को लेकर रेडिट यूज़र ने आगे कहा कि बॉलीवुड में नाम और फैमिली लिगसी को बनाए रखना ही सब कुछ है इसलिए आलिया और कपूर की तरह इसे अपने बीच ही रखने के लिए एक दूसरे से शादी करते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें 40 की उम्र तक कोई अनुकूल साथी नहीं मिला लेकिन आलिया के फिल्मी परिवार से होने की वजह से उनकी मां के लिए पक्षपात करना बंद करना आसान हो गया। बॉलीवुड में प्यार पहले आता है लेकिन परिवार मायने रखता है।

Ibrahim Ali Khan पलक तिवारी संग रिश्ते पर क्या बोले यूजर

इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां एक यूजर का कहना है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान अभी भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन आगे उनके जीवन में कौन आएगा इस पर कुछ नहीं कह सकते। बीते दिन नादानियां एक्टर Ibrahim Ali Khan ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग रुमर्स को सिरे से नाकार दिया जिसके बाद राशा थडानी के साथ अफवाहों का सिलसिला शुरू हो गया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories