Ikkis Box Office Collection Day 1: नए साल के पहले दिन पर अगस्त्य नंदा की पहली बड़े पर्दे की फिल्म रिलीज हुई तो दूसरी तरफ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस को लेकर लोगों में अलग जोश था। क्या नया साल वाकई अगस्त्य नंद की किसके लिए लकी रहा है क्योंकि सामने रणवीर सिंह की धुरंधर से भिड़ंत देखी जा रही है जो पिछले 28 दिन से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी मचा रही है। इस सबके बीच आइए जानते हैं इक्कीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 आखिर क्या रहा है। आइए जानते हैं कमाई की स्थिति क्या है और कैसे यह पहले दिन पर कमाल दिखाई है।
Ikkis Box Office Collection Day 1 पर देखें अगस्त्य नंदा का कमाल
सैक्निलक की रिपोर्ट्स के माने तो इक्कीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 यानी ओपनिंग डे पर इसने 7 करोड़ की कमाई की है। निश्चित तौर पर यह कमाई फिल्म के लिए उम्मीद पर खड़ी उतरी है। 40 से 60 करोड़ के बजट में बनी हुई इक्कीस अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है जो देश के सबसे कम उम्र के लेफ्टिनेंट थे। जहां धर्मेंद्र अगस्त्य नंदा के पिता के किरदार में नजर आए हैं तो जयदीप अहलावत भी अपनी भूमिका से लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं। 7 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म आगे क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
इक्कीस के सामने नहीं हिल सकी धुरंधर की शहंशाहत
वहीं इक्कीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 से परे अगर गुरुवार की धुरंधर की कमाई की बात करें तो 28वें दिन इसका कलेक्शन 15.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही भारत में 739 करोड़ की कमाई रणवीर सिंह की फिल्म कर चुकी है। संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना के साथ धुरंधर से बॉक्स ऑफिस पर एक अलग सुनामी सेट की जा रही है। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास पल है। इस सब के बीच इक्कीस की कमाई पर लोगों की नजरें रहने वाली है क्योंकि यह लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और अगस्त्य नंदा की डेब्यू इक्कीस में आखिर किस कदर कमाल दिखा पाई है। आइए जानते हैं कलेक्शन।






