Ikkis Movie Review: 25 दिसंबर को रिलीज तारीख टलने के बाद श्रीराम राघवन की इक्कीस आखिरकार नए साल के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अगस्त्य नंदा की फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र इसमें आखिरी बार नजर आने वाले हैं। ऐसे में सिनेमा लवर के लिए एक इमोशनल कनेक्शन है लेकिन क्या इस फिल्म को देखने के लिए आपको टिकट की बुकिंग करनी चाहिए। सबसे बड़े क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है और बताया है कि आखिर इसमें क्या खास है और क्यों आप इसे देख सकते हैं।
Ikkis Movie Review में जानें कैसी है कहानी और निर्देशन
तरण आदर्श की इक्कीस मूवी रिव्यू की बात करें तो इसे दिल को छू लेने वाली कहानी बताई है जिसे 3.5 स्टार दिया है। इसके मुताबिक यह एक सच्ची कहानी है जो इमानदारी से बताई गई है। यह आपको इमोशनल कर सकती है और दिल को छू सकती है। धर्मेंद्र की एक्टिंग यादगार है। जयदीप अहलावत में शानदार काम किया है और अगस्त्य नंदा इसमें काफी कॉन्फिडेंट नजर आए हैं। वहीं श्रीराम राघवन की डायरेक्टिंग की तारीफ करते हुए फ़िल्म क्रिटिक्स ने कहा कि यह एक इमोशनल से भरा हुआ ड्रामा है जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की दमदार सच्ची कहानी पर आधारित है।
इक्कीस फिल्म में क्या है खास
इक्कीस मूवी रिव्यू में बताया गया है कि स्क्रीन प्ले में इमोशनल पंच है। खासकर दूसरे हाफ में कहानी और भी इंटेंस हो जाती है इसके साथ ही आखिरी आधे घंटे यह एक इमोशनल क्लाइमेक्स की ओर बढ़ता है जो फिल्म देखने वालों के लिए सबसे खास है।
कैसी लगी धर्मेंद्र और बाकी स्टार्स की एक्टिंग इक्कीस में
स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात करते हुए तरण आदर्श ने इक्कीस मूवी रिव्यू में कहा कि धर्मेंद्र अपनी आखिरी फिल्म में एक बार फिर से कमाल कर गए हैं। वह फिल्म को संभालते हुए नजर आए और कहानी में गहराई देते हुए दिखे। जयदीप अहलावत एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बेहतरीन एक्टर्स में से एक क्यों हैं। धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन पर उन्हें देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे तो वहीं अगस्त्य नंदा अपनी रोल में परफेक्ट लगे हैं। एक कॉन्फिडेंट, कंट्रोलर भरोसेमंद परफॉर्मेंस की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। सिमर भाटिया ने भी कॉन्फिडेंट से परफॉर्म किया है लेकिन उनके किरदार में गहराई की कमी बताई गई है। राहुल देव के साथ-साथ बाकी स्टार कास्ट में भी अपने रोल से न्याय किया है।
इक्कीस मूवी रिव्यू में कहां है कमी
तरण आदर्श ने इक्कीस मूवी रिव्यू में कुछ कमियां भी बताई हैं लेकिन उनके मुताबिक यह कहानी को कोई खास असर नहीं करता है। रिव्यु के मुताबिक रोमांटिक ट्रैक यहां बोझिल सा लगता है क्योंकि पहले से चली आ रही कहानी को यह डिस्टर्ब करता है। गाने इक्कीस के लिए कुछ असरदार नहीं है क्योंकि बैकग्राउंड इसमें ज्यादा महत्वपूर्ण है और यह प्रभावी भी है।
वहीं इक्कीस मूवी रिव्यू में एक असली हीरो को एक इमोशनल रोमांटिक और दमदार श्रद्धांजलि के तौर पर आप इसे इंजॉय कर सकते हैं।






