Ikkis Screening: अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर इक्कीस से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं जो पहले क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। अभी नए साल पर 1 जनवरी को दस्तक देने वाली है। वहीं इस सबके बीच बीती शाम खास रहा क्योंकि इक्कीस स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों को देखा गया था। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास फिल्म इक्कीस है क्योंकि ही मैन धर्मेंद्र इसमें आखिरी बार दिखाई देने वाले हैं। इस मौके पर सनी देओल, बॉबी देओल, सलमान खान और रेखा को स्पॉट किया गया जिनमें स्वीट जेस्चर ने लोगों का दिल जीत लिया है।
Ikkis Screening पर सनी देओल की आंखें दिखी नम
इक्कीस स्क्रीनिंग की बात करें तो धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल अपने पिता को देखकर भावुक होते हुए नजर आए लेकिन बावजूद इसके उन्होंने पैप्स को पोज दिया। उन्हें देखकर फैंसी इमोशनल हो रहे हैं। वीडियो में सनी देओल की आंखें नम जरूर है लेकिन ही मैन को भूलना नामुमकिन है।
सनी देओल के अलावा बॉबी देओल भी पहुंचे स्क्रीनिंग में
वहीं इक्कीस स्क्रीनिंग में सनी देओल के अलावा बॉबी देओल को भी देखा गया जो अपनी पत्नी और अभय देओल के साथ दिखाई दिए। इस खास मौके पर जहां उनके पति पिता की आखिरी फिल्म के लिए स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें वह अपनी फैमिली के साथ दिखे।
सलमान खान इक्कीस स्क्रीनिंग में आए नजर
सलमान खान धर्मेंद्र को अपना फादर फिगर मानते थे और यही वजह है कि बहुत कम फिल्मों की स्क्रीनिंग में दिखने वाले इस एक्टर ने शिरकत कर यह साबित कर दिया कि धर्मेंद्र उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वह इक्कीस स्क्रीनिंग में न सिर्फ पहुंचे बल्कि पोज देते हुए भी नजर आए।
रेखा के इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे लोग
वहीं धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस स्क्रीनिंग के लिए रेखा भी नजर आई। आंखों में चश्मा पहने हुए लीजेंडरी एक्ट्रेस न सिर्फ धर्मेंद्र के पोस्टर पर प्यार लुटाती है बल्कि हाथ जोड़ती हुई भी दिखाई देती है। कुछ लोग रेखा के मजे भी ले रहे हैं क्योंकि एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अगस्त्य नंदा के पोस्टर पर वह किस करते हुई तो लोग मजे लेते हुए असली नानी जैसे कमेंट कर रहे हैं।
इसके अलावा जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख जैसी सितारों को भी इक्कीस स्क्रीनिंग में देखा गया। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनने वाली इक्कीस में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा दिखाई देने वाले हैं।






