Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनIndian Idol 15: 'गर्लफ्रेंड बोलना सही नहीं लगता…' Finale से पहले इस...

Indian Idol 15: ‘गर्लफ्रेंड बोलना सही नहीं लगता…’ Finale से पहले इस कंटेस्टेंट ने करवाई अपने प्यार की मुंहदिखाई, Shreya Ghoshal और Badshah ने किया इस तरह रिएक्ट

Date:

Related stories

Indian Idol 15: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 जिसने अपने फैंस को लगातार महीनों तक एंटरटेन किया वह अब अपने अंतिम पड़ाव में है। इस हफ्ते जज सुरों के नायाब हीरे को तलाश लेंगे जिनकी आवाज का जादू सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस सबसे पहले एक प्रोमो वीडियो चर्चा में है जिसे देखने के बाद इतना तय है कि फाइनल एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है। गेस्ट के तौर पर इस दौरान मीका सिंह के साथ रवीना टंडन नजर आएंगी। वहीं एक ऐसे कंटेस्टेंट जिसने पूरे सीजन के दौरान अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता वह अपनी गर्लफ्रेंड से भी मुलाकात करवाने वाले हैं। उन्हें देख बादशाह और Shreya Ghoshal शॉक्ड रह जाती हैं।

Indian Idol 15 में Subhajit Chakraborty ने जीता सबका दिल

हम बात कर रहे हैं सुभाजीत चक्रबोर्ती की जो अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र पहले ही शो में कर चुके हैं लेकिन जब उन्होंने इसकी झलक दिखाई तो श्रेया घोषाल ही नहीं Badshah भी शॉक्ड रह गए। गौरतलब है कि इससे पहले वह अपने इंस्पिरेशन के तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड को बता चुके हैं। Subhajit Chakraborty मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी गाना गाते हैं जिसे जज ही नहीं बल्कि स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई रवीना टंडन भी खूब एंजॉय करती नजर आती है।

इंडियन आइडल 15 में Shreya Ghoshal उतारती दिखीं Subhajit Chakraborty का नजर

Indian Idol 15 वीडियो में श्रेया घोषाल पूछती है कि आपके साथ कौन है तब वह बताते हैं कि “यह है सुकन्या जिसके बारे में मैंने बताया था।” दरअसल Subhajit Chakraborty इंडियन आईडल 15 में यह बता चुके हैं कि उन्हें सुकन्या से ही गाने की इंस्पिरेशन मिलती है. ऐसे में श्रेया घोषाल रहती है कि “गर्लफ्रेंड बोलना सही नहीं लगता। इनकी इंस्पिरेशन है क्योंकि यह बताती है कि किस तरह से फोक म्यूजिक को जोड़ सकते हैं तो ये म्यूजिक का हिस्सा हैं।” इस दौरान श्रेया घोषाल उनका काला टीका लगाकर नजर भी उतारती हैं।

Indian Idol 15 फाइनल एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होने वाला है आखिर कौन विनर की ट्रॉफी उठाता है। बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल इस सीजन जज के तौर पर नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories