Home मनोरंजन Indian Idol 15 Finale: ‘Sonu Nigamने सही कहा था…’ Manasi Ghosh के...

Indian Idol 15 Finale: ‘Sonu Nigamने सही कहा था…’ Manasi Ghosh के विनर बनते ही यूजर्स का फूटा गुस्सा? शो को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आइडल 15 का फिनाले का विनर Manasi Ghosh बनी हैं. उन्होंने Sneha Shankar को पछाड़कर ये जीत अपने नाम की है. लेकिन विनर घोषित करने से पहले और बाद में सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.

Indian Idol 15 Finale
Picture Credit: Google Indian Idol 15 Finale

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आइडल 15 का फिनाले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर विनर की घोषणा के साथ खत्म हो चुका है. साल 2024 के अंत यानी की 7 अक्टूबर से ये शो शुरू हुआ था, सिंगिंग से जुड़ा ये शो आज अपने अंतिम दौर से गुजरा जिसमें विनर Manasi Ghosh बनी हैं. उन्होंने Sneha Shankar को पछाड़कर ये जीत अपने नाम की है. लेकिन विनर घोषित करने से पहले और बाद में सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं. वह सोनू निगम की बात याद करते हुए कह रहे हैं कि, सोनू निगम ने सही कहा था. दरअसल कुछ दिनों पहले सोनू निगम में रियलिटी शोज की सच्चाई बयां की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किस तरह से इन्हें बनावटी करके दिखाया जाता है. जैसा होता है वैसा नहीं दिखाया जाता है. अब यूजर्स को सोनू निगम के वही बात याद आ रही है.

Indian Idol 15 Finale को यूजर्स कर रहे ट्रोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स इस रिएलिटी शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.

सोनू निगम को याद करते हुए यूजर ने कभी दोबारा शो ना देखने की बात कही

X पर यूजर ने इंडियन आइडल शो की नियत पर उठाए सवाल

मानसी घोष के विनर बनाने पर शो को बताया फ्लोप

कौन है मानसी घोष

मानसी घोष ‘इंडियन आइडल 15’ की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं. फिलहाल वह जीत चुकी है.

मानसी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और अपनी आवाज के लिए जानी जाती हैं. मानसी घोष के Indian Idol 15 Winner बनने की चर्चा हर तरफ हैं.

Exit mobile version