Jacqueline Fernandez: जैकलिन फर्नांडीस हाउसफुल 5 में लाल परी के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आ चुकी हैं और इस बार उनका साथ देने वाले हैं शिखर धवन। जी हां, दोनों को म्यूजिक वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। निश्चित तौर पर Jacqueline Fernandez ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आइटम सॉन्ग के मामले में वह फैंस के दिलों में कहर बरपाना खूब जानती है। निश्चित तौर पर उनके फैंस की बोलती बंद हो गई जब उन्होंने Besos सॉन्ग को सुना। उनके फैंस के कदम थिरकाने के लिए यह काफी है।
Shikhar Dhawan के साथ कयामत ढाती दिखीं जैकलिन फर्नांडीस
Besos सॉन्ग को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर Jacqueline Fernandez ने कैप्शन में लिखा, “यह ग्लोबल हिट पूरी तरह से आपकी है।” वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ब्रालेट और सारंग को लपेटकर जैकलिन फर्नांडीस जबरदस्त मूव्स से तहलका मचा रही है। उनकी अदाओं से लेकर डांस तक कमाल का है जिसे देखने के बाद फैंस की नज़रें नहीं हटेगी। यह वीडियो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जहां वह फूल ऑन धमाल मचाती हुई नजर आ नहीं है। उन्हें देखने के बाद शिखर धवन भी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं।
Jacqueline Fernandez की अदाएं देख क्रेजी हुए चाहने वाले
Shikhar Dhawan के साथ जैकलिन फर्नांडीस का Besos सॉन्ग निश्चित तौर पर काफी खास है क्योंकि इसमें दोनों ही अपने अंदाज से इसे किलर बना रहे हैं। एक्ट्रेस जबरदस्त डांस और कातिलाना मूव्स दिखाकर लोगों को घायल कर रही है और इस पर उनकी अदाएं निश्चित तौर पर सोने पर सुहागा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं और कहने में कोई शक नहीं है कि Jacqueline Fernandez एक बार फिर चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं।
जैकलिन फर्नांडीस और शिखर धवन के सॉन्ग को 78000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं जिसे आप भी एंजॉय कर सकते हैं।