Home मनोरंजन कौन है Battleground में ‘शेर’ जिसे लेकर क्रेजी दिखी Rubina Dilaik से...

कौन है Battleground में ‘शेर’ जिसे लेकर क्रेजी दिखी Rubina Dilaik से लेकर Asim Riaz तक! देख लोग बोले- ‘बेस्ट परफोर्मर’

Rubina Dilaik: बैटलग्राउंड में कौन है असली प्लेयर जिसे मेकर्स ने कहा शेर और लोग उन्हें बता रहे हैं बेस्ट परफॉर्मेंस। आइए जानते हैं रुबीना दिलैक से लेकर असिम रियाज तक की तालियां किस कंटेस्टेंट को मिला है।

0
Rubina Dilaik
Photo Credit- Google Rubina Dilaik

Rubina Dilaik: एमएक्स प्लेयर के शो बैटलग्राउंड में रुबीना दिलैक मेंटोर के तौर पर काफी पसंद की जा रही है तो दूसरी तरफ एक कंटेस्टेंट की मेकर्स ने तारीफ की है। यूपी दबंग के शेर बनकर वह लोगों के बीच चर्चा में है लेकिन इस शो में शिखर धवन ने इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी है लेकिन इस सब के बीच एक कंटेस्टेंट की तारीफ में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा में है। इसे Battleground का शेर बताया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए इस कंटेस्टेंट को यूपी दबंग का शेर कहा गया है। जी हां, हम बात कर रहे Shiva Singh की जो फिलहाल काफी चर्चा में है।

शिवा सिंह की तारीफ में Battleground मेकर्स ने कहीं ये बात

बात करें Shiva Singh की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 20000 से ज्यादा फॉलोअर्स है और एथलीट पर्सन को लोग काफी पसंद करते हैं। बैटलग्राउंड से वह काफी सुर्खियों में आए हैं और उनकी तारीफ में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके दिलचस्प सफर को दिखाते हुए नजर आए। जहां कैप्शन में लिखा गया, “Battleground को एक शेर है मिला यूपी दबंग का शान नाम है उसका शिवा।” वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शिवा सिंह बैटलग्राउंड के हर मेंटोर का दिल जीतते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनका सफर वाकई दिलचस्प है।

असिम रियाज से लेकर Rubina Dilaik तक की मिल चुकी शिवा सिंह को तालियां

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्स मेंटोर असिम रियाज से लेकर शिखर धवन तक उनकी तारीफ करते हुए दिखे थे। वहीं रुबीना दिलैक भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाती हुई नजर आई। Shiva Singh बैटलग्राउंड को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कमी नहीं रहने दे रहे हैं। हर टास्क को शिद्दत से करते हुए दिखाई देते हैं जो उन्हें इस गेम में इंटरेस्टिंग प्लेयर बनाता है। लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें बेस्ट परफॉर्मर तक रहते हुए नजर आ रहे हैं। शिवा सिंह Battleground में हमेशा चर्चा में रहे हैं और Rubina Dilaik के शो में तड़का लगाते हैं।

Exit mobile version