शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होममनोरंजनJamie Lever की बढ़ाई रईस बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल ने...

Jamie Lever की बढ़ाई रईस बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल ने मुश्किलें, क्यों खुद को सबसे दूर करने पर हुई मजबूर

Date:

Related stories

Jamie Lever: जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अपने कॉमेडी की वजह से लोगों के बीच खूब सुर्खियों में रहती है। वह बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल की हाल ही में मिमिक्री करती हुई नजर आई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था। हालांकि कुछ फैंस को यह पसंद नहीं आया। वह उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर जेमी लीवर ने एक पोस्ट के जरिए खुद को सबसे दूर करते हुए सोशल मीडिया की दुनिया से ब्रेक लेने की बात करती हुई दिखी जिसने लोगों के बीच सनसनी मचाई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डिटेल्स।

क्यों Jamie Lever की तान्या मित्तल की वजह से बढ़ी मुश्किलें

जेमी लीवर ने एक वीडियो पोस्ट किया था जहां वह बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को नंबर 1 एंटरटेनर शो का बताती हुई दिखी थी। इस दौरान उनकी रोने की मिमिक्री करती हुई नजर आई थी। जेमी लीवर ने भले ही इस वीडियो को शेयर कर दिया लेकिन तान्या मित्तल के फैंस को यह जरा भी पसंद नहीं आया और तब से उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रोलिंग से परेशान उन्होंने सोशल मीडिया से अलविदा कहने का फैसला लिया। यह भी बताया कि वह कुछ समय के बाद वापस आएंगी।

जेमी लीवर ने ट्रोलिंग के बीच खुद को सोशल मीडिया से किया दूर

दरअसल जेमी लिवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया जहां लिखा, “जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करता हूँ और कितनी ईमानदारी से करता हूँ। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मुझे दूसरों को खुशी देने का तोहफ़ा दिया और सालों से मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूँगा। मैंने इस सफ़र में सीखा है कि हर कोई आपके लिए चीयर नहीं करेगा या आपके साथ नहीं हँसेगा। हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है – यह सोच-विचार से आया है, गुस्से से नहीं। “मुझे अपना काम पसंद है और मैं हमेशा एंटरटेन करता रहूँगा। अभी के लिए, मैं थोड़ा आराम कर रहा हूँ और खुद को रीसेट कर रहा हूँ। अगले साल मिलते हैं। प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद – हमेशा।”

गौरतलब है कि तान्या मित्तल अपनी लाइफस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के दौरान काफी चर्चा में रही। वहीं बार बार रोने की वजह से उन्हें बिग बॉस में ट्रोल किया जाता था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories