Home मनोरंजन पसंदीदा दिन को एंजॉय कर रही है Janhvi Kapoor! ये क्या बोल...

पसंदीदा दिन को एंजॉय कर रही है Janhvi Kapoor! ये क्या बोल गई Sidharth Malhotra की Param Sundari एक्ट्रेस

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ परम सुंदरी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और ऐसे में उन्होंने अपनी बेताबी एक तस्वीर के जरिए शेयर की है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

0
Photo Credit- Instagram Grab From Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: दिनेश विजन की फिल्म ‘परम सुंदरी‘ की अनाउंसमेंट जब से हुई है सोशल मीडिया पर लगातार सनसनी मची हुई है। यह फिल्म फैंस के लिए स्पेशल होने वाली है क्योंकि इसमें वह Sidharth Malhotra के साथ दिखाई देंगी। Param Sundari की अनाउंसमेंट के साथ ही इसकी रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गई थी। वहीं अब Janhvi Kapoor इस फिल्म को लेकर एक अपडेट देती हुई नजर आई। वहीं इन दिनों को उन्होंने सबसे बेस्ट दिन बताया है। आइए जानते हैं आखिर क्या कह रही है जाह्नवी कपूर परम सुंदरी को लेकर जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई है।

Sidharth Malhotra की Param Sundari को लेकर एक्साइटेड है जाह्नवी कपूर

‘परम सुंदरी’ की शूटिंग से Janhvi Kapoor ने एक झलक शेयर कर सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, “फेवरेट काइंड ऑफ़ डेज।” बात करें इस तस्वीर की जहां सब कुछ लाल दिखाई दे रहा है और कैमरा पर्सन शिद्दत से अपने काम में जुटे हुए हैं क्रू मेंबर इधर-उधर अपने अपने काम में लगे हुए हैं। इस फोटो को देखने के बाद इतना तो तय है कि जाह्नवी कपूर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ Param Sundari को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की Param Sundari है काफी खास

जहां तक बात करें परम सुंदरी की तो यह 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। दिनेश विजन के प्रोडक्शन में यह फिल्म बनाई गई है तो इसके डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं। जब इस टीजर की अनाउंसमेंट की गई थी तब इसके साथ लिखा गया था कि “नॉर्थ का स्वैग साउथ की ग्रेस दो दुनिया टकराती है और चिंगारियां उड़ती है।” ऐसे में परम और सुंदरी की प्रेम कहानी को देखने के लिए लोग भी इंतजार करने लगे। यह एक लव स्टोरी होने वाली है जिसके लिए लोग इंतजार कर रहे हैं जहां Sidharth Malhotra नॉर्थ इंडिया के लड़के के किरदार में दिखेंगे तो Janhvi Kapoor साउथ बाला बनी नजर आएगी।

Exit mobile version