Home मनोरंजन Janhvi Kapoor का श्रीदेवी वाला अंदाज! शिखर पहाड़िया की फैमिली के सामने...

Janhvi Kapoor का श्रीदेवी वाला अंदाज! शिखर पहाड़िया की फैमिली के सामने शर्माती नजर आई होमबाउंड एक्ट्रेस, कैमरे पर भी नहीं छोड़ा हाथ

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर होमबाउंड की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान श्रीदेवी की साड़ी पहनकर नजर आई। इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की फैमिली के साथ पोज देती दिखी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Janhvi Kapoor
Photo Credit- Google Janhvi Kapoor

Janhvi Kapoor: एक तरफ जाह्नवी कपूर एक के बाद एक फिल्मों को लेकर चर्चा में है तो दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हर बार लाइमलाइट बटोर लेती है। इस बार अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया नहीं बल्कि उनके माता-पिता के साथ एक्ट्रेस स्पॉट हुई और सोशल मीडिया पर तमाम झलकियां चर्चा में है। इशान खट्टर के साथ होमबाउंड फिल्म के स्पेशल इवेंट में जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपने देसी लुक से चर्चा रही। हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर शिखर पहाड़िया के माता-पिता को उनके साथ देखा गया वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर्स मजे लेने लगे हैं।

Janhvi Kapoor शिखर की फैमिली के साथ दिखी क्लोज

जहां तक जाह्नवी कपूर के इस वीडियो की बात करें तो इस दौरान वह हेवी बॉर्डर ब्लैक एंड रॉयल ब्लू साड़ी को प्लांट करती दिखी है जो उनकी मां श्रीदेवी का है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक वेलवेट ब्लाउज को स्टाइल किया है। बन हेयर स्टाइल के साथ रानी हार, झुमके और माथे पर बिंदी लगाई हुई वह नजर आई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शिखर पहाड़िया की फैमिली के साथ वह पोज दे रही है और सब के चेहरे पर मुस्कुराहट उनके बीच की बॉन्डिंग को दिखाने के लिए काफी है।

जाह्नवी कपूर को देख लोगों को आई श्रीदेवी की याद

वहीं जाह्नवी कपूर के इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया, “क्या हम कह सकते हैं कि जाह्नवी कपूर अपने होने वाले सास ससुर के साथ है।” एक यूजर को इस साड़ी को देख श्रीदेवी की याद आ गई। जाह्नवी कपूर ना सिर्फ शिखर के पेरेंट्स बल्कि उनकी पूरी फैमिली के साथ खिलखिलाती दिखी। ऐसे में शिखर और जाह्नवी का रिश्ता किस कदर मजबूत है यह बताने की जरूरत नहीं है। वहीं कई मौके पर शिखर पहाड़िया को लेकर बात करने में जाह्नवी जरा भी नहीं हिचकती है और उनके लिए अपनी फिलिंग्स का इजहार करती हैं।

वर्कफ्रंट की बात कर तो वरुण धवन के साथ जहां उनकी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज होने वाली है तो ईशान खट्टर के साथ वह होमबाउंड में नजर आएंगी।

Exit mobile version