सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'चुप हो जाओ कॉकरोच…' Virat Kohli की तारीफ कर क्या Rohit Sharma...

‘चुप हो जाओ कॉकरोच…’ Virat Kohli की तारीफ कर क्या Rohit Sharma को Javed Akhtar ने कहा पिल्लर? जानिए क्या है कंट्रोवर्सी

Date:

Related stories

Javed Akhtar: जब बात जावेद अख्तर की आती है तो कई दफा वह कंट्रोवर्सी की वजह से खूब सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि वह चुप नहीं रह सके। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में भारत की जीत पर Javed Akhtar खुश हुए और उन्होंने तारीफ में विराट कोहली को भारतीय टीम का स्तंभ कहा लेकिन पोस्ट जमा नहीं। उसने कमेंट में कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से जावेद अख्तर पूरी तरह से बिफर पड़े। उन्होंने यूजर को कॉकरोच तक कह दिया। आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला।

Javed Akhtar को क्यों यूजर ने Virat Kohli और Rohit Sharma मामले में घसीटा

दरअसल भारत की जीत पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तारीफ की और उन्होंने लिखा कि “विराट ने साबित कर दिया कि वह इस वक्त भारतीय क्रिकेट की इमारत के सबसे मजबूत स्तंभ है।” एक यूजर को पचा नहीं और उसने कमेंट में लिखा, “अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ है तो रोहित शर्मा कौन है। सबसे भारी पिलर आपको शर्म आनी चाहिए जावेद साहब इंडियन कैप्टन को फैट शेमिंग करते हुए।”

Virat Kohli और Rohit Sharma कमेंट को लेकर क्या रहा Javed Akhtar का रिएक्शन

हालांकि जावेद अख्तर ने विराट कोहली की सिर्फ तारीफ की थी उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में जो कभी नहीं किया लेकिन जब यूज़र ने उन्हें इस मामले में घसीटा तो वह जवाब देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने यूजर को कहा, “चुप रहो कॉकरोच मैं Rohit Sharma और टेस्ट इतिहास के सभी महान भारतीय क्रिकेटरों का बहुत सम्मान करता हूं। आप किस तरह के नीचे और घटिया आदमी है दावा करना है कि मैं कभी रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ी की गरिमा के खिलाफ एक शब्द भी कहा है। कभी सोचो तुम इतनी घटिया और गंदे आदमी क्यों हो।”

हालांकि Javed Akhtar अपनी ट्रोलिंग को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने सरेआम यूजर्स को लताड़ लगा दी। अब देखना दिलचस्प है कि कंट्रोवर्सी क्या मोड़ लेती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories