Virat Kohli: मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी चीयर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। अब इसका मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने सेमीफाइनल के विजेता से होगा। Champions Trophy 2025 Semi Final में भारत की इस जीत में मुख्य नायक के तौर पर उभर कर आए विराट कोहली जिन्होंने एक सदी हुई पारी खेली। इस सब के बीच अनुष्का शर्मा के साथ Ind vs Aus का वीडियो वायरल हो रहा है।
Anushka Sharma से हटके Virat Kohli के इस वीडियो ने जीता दिल
Champions Trophy 2025 Semi Final में विराट कोहली ने 84 रनों का योगदान दिया। अपने शतक से भले ही वह चूक गए लेकिन उनकी इस पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आसानी से विजय हासिल कर ली। आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में ग्राउंड मैदान पर अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। Virat Kohli की पत्नी Anushka Sharma अपने पति की शानदार पारी के दौरान कई बार एक्ट्रेस स्टैंड से उन्हें चीयर्स करती हुई दिखाई दी। हालांकि विराट कोहली भारत की जीत से पहले ही आउट होकर पवेलियन पहुंच गए थे और ड्रेसिंग रूम से लगातार मैच पर नजर बनाए हुए थे। उनके कई रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं लेकिन इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा विराट और अनुष्का का वीडियो चर्चा में है।
विराट कोहली और Anushka Sharma की केमिस्ट्री है टॉक ऑफ द टाउन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Champions Trophy 2025 Semi Final Ind vs Aus मैच जीतने के बाद प्ले ग्राउंड पर पहुंचे और टीममेट्स और अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा को भी चीयर्स का रिएक्शन दिया। क्रिकेटर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें विराट और अनुष्का की स्पेशल बॉन्डिंग एक बार फिर देखने को मिली। हर बार की तरह अनुष्का विराट की कामयाबी पर जमकर उनको सपोर्ट करती नजर आई। Ind vs Aus मैच के दौरान जब भी विराट कोहली खराब शॉट खेलते दिखे तो अनुष्का के चेहरे पर टेंशन साफ देखी जा सकती है।
विनिंग मोड में दिखे Virat Kohli Anushka Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी फाइनल मैच की जीत के बाद जितने विराट कोहली उतने ही अनुष्का शर्मा भी विनिंग मोड में दिखाई दी। Virat Kohli के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और यूनिक मोमेंट को एंजॉय करते हुए दिखे हैं।दोनों की जोड़ी एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब अनुष्का के साथ खास पल को एंजॉय करते हुए दिखे हो।
बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 264 रन बनाए तो भारत में 267 रन बनाकर 4 विकेट से मात दे दी है।