Javed Akhtar: आयुष डॉक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर देते समय एक महिला का हिजाब नीचे करने के चक्कर में नीतीश कुमार की चौतरफा बेइज्जती हो रही है। बिहार के सीएम द्वारा किए गए इस हरकत को लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इस सब के बीच जावेद अख्तर एक बार फिर से उन पर निशाना साधा है और इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री को एक बड़ा चैलेंज देते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार एक हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत कर सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या बोले गीतकार जो चर्चा में है।
हिंदू महिला को लेकर जावेद अख्तर ने दिया चैलेंज
जावेद अख्तर ने कहा, “भले ही कोई धर्म में विश्वास न करता हो या नास्तिक हो, इससे उन्हें दूसरों का अनादर करने का अधिकार नहीं मिल जाता। बिहार के मुख्यमंत्री जानते थे कि वह इस कृत्य से बच निकलेंगे। वह एक हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत नहीं करते। शायद मैं नास्तिक हूं, मैं धर्म में विश्वास नहीं करता। इसका मतलब है कि मुझे जाना चाहिए और लोगों को मंदिरों और मस्जिदों और चर्चों से बाहर निकालना चाहिए। आपको यह देखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए कि लोग आपके तरीके से सोचें और समझें कि आप क्या चाहते हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते। और खासकर एक महिला के साथ, अगर मुस्लिम महिला नहीं है।”
Javed Akhtar ने नीतीश कुमार के सोच पर उठाया सवाल
जावेद अख्तर ने कहा कि “नीतीश कुमार का यह काम मर्दाना, दकियानूसी और ताकतव रवैये से आया है, जो यह बताता है कि मैं सबका राजा हूं। भारत में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां हिंदू औरतें घूंघट रखती हैं। क्या आप जाकर उनका घूंघट ऊपर करेंगे? आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? कोई ऐसा कैसे कर सकता है? महिलाओं पर ऐसे नियम बहुत बुरे हैं, लेकिन फिर भी यह किसी व्यक्ति को नीतीश कुमार जैसा काम करने का अधिकार नहीं देता। एक महिला की गरिमा और अधिकारों के बारे में है। यह हिंदू और मुस्लिम का मुद्दा नहीं है। जावेद अख्तर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार में ज़रा भी शराफ़त है तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने एक महिला के साथ गलत व्यवहार किया है।”
गौरतलब है कि महिला का हिजाब खींचने को लेकर नीतीश कुमार लगातार ट्रोल हो रहे हैं जिस पर एक बार फिर जावेद अख्तर मुखर हुए हैं।






