Kiara Advani: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को लेकर सोशल मीडिया पर एक गजब दीवानगी देखी जाती है और फैंस उनके लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर ने कियारा आडवाणी को लेकर जो खुलासे किए उसने लोगों को हैरान कर दिया। ऑफ कैमरा एक्ट्रेस के एटीट्यूड को लेकर बात करते हुए इस कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल एक्ट्रेस के साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की मुलाकात फ्लाइट में हुई थी जब वह बिजनेस क्लास में ट्रेवल कर रहा था। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कियारा आडवाणी को लेकर शख्स ने किया शॉकिंग खुलासा
इस वीडियो की बात करें तो यहां कियारा की इज्जत की कंटेंट क्रिएटर ने वाट लगा दी। इस दौरान उन्होंने जो कहा वह सुनने के बाद शायद किसी भी फैन को हैरानी हो सकती है। कियारा आडवाणी को लेकर इस वीडियो में कंटेंट क्रिएटर कहता है, “अगर आप किसी सेलिब्रिटी से टकराते हैं तो यह याद रहता है और इसी में से एक है कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन। हम लोग जयपुर से मुंबई आ रहे थे।” कंटेंट क्रिएटर के मुताबिक यह सत्य प्रेम की कथा के दौरान की कहानी है। हम भी बिजनेस क्लास में थे मैं मेरा भाई और मेरी मां। वीडियो में शख्स कहता है कि मेरी मां गलती से कियारा आडवाणी की सीट पर बैठ गई।
Kiara Advani ने शख्स की मां को देख बना लिया मुंह
वीडियो में शख्स कहता है कि “आमतौर पर अगर कोई आपकी सीट पर बैठ जाता है तो आप उसे यह बताते हैं लेकिन कियारा ने मेरी मां को सीट पर बैठे हुए देख ऐसे मुंह बनाया जैसे कोई नॉन सेलिब्रिटी उसकी सीट पर कैसे बैठ सकता है। वीडियो में कियारा आडवाणी को लेकर शख्स कहता है कि तुम एक तो इतनी बड़ी एक्ट्रेस हो भी नहीं एक बार दीपिका आलिया करती तो मैं भी समझता। वह एक्सप्रेशन मेरे दिमाग में छप गया है इसलिए मुझे सेलिब्रिटी वरशिप समझ में नहीं आता कि हम क्यों उनके लिए कुछ भी करते हैं क्योंकि वे हमारे बारे में नहीं सोचते हैं।”
इस वीडियो को देखकर लोग कियारा आडवाणी को लेकर प्रतिक्रिया देते नजर आए और उन्हें बदतमीज कहने लगे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।





