Thursday, May 1, 2025
Homeमनोरंजन'उसका इंतजार लंबा…' John Abraham की The Diplomat अब नहीं होगी 7...

‘उसका इंतजार लंबा…’ John Abraham की The Diplomat अब नहीं होगी 7 मार्च को रिलीज, मेकर्स की तरफ से होली पर मिलेगा सरप्राइज

Date:

Related stories

John Abraham: जॉन अब्राहम निश्चित तौर पर एक्शन स्टार्स की बात करें तो इनका कोई जवाब नहीं है। ऐसे में बहुत जल्द The Diplomat से वह फैंस के बीच कहर बरपाने के लिए आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर इंतजार कर रहे लोग निश्चित तौर पर 7 मार्च के लिए तैयार होंगे लेकिन अब उनका इंतजार और भी लंबा होने वाला है। द डिप्लोमैट की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब भारतीय राजनयिक की कहानी को जानने के लिए आपको और इंतजार करने की जरूरत है।

आइए जानते हैं कब हो रही है John Abraham की The Diplomat रिलीज

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट की नई रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। अब यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। The Diplomat के नए पोस्टर के साथ यह भी लिखा गया है कि “सच्चे हीरो को किसी हथियार की जरूरत नहीं होती है।” इसके साथ कहा गया, “उसका इंतजार लंबा होता है लेकिन उसका असर और भी मजबूत होता जाता है।”

होली का रंग जमाने के लिए तैयार है John Abraham की The Diplomat

जहां तक बात करें जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ की तो 7 मार्च को रिलीज भले ही होने वाली थी लेकिन अब यह होली वीकेंड यानी 14 मार्च को रिलीज होगी। ऐसे में न्यू रिलीज तारीख निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग है क्योंकि इस बार होली के रंग में John Abraham की फिल्म The Diplomat भी रंगने वाली है। यह अनाउंसमेंट निश्चित तौर पर जॉन के फैंस के लिए खास है।

जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट का पहले ही ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। शिवम नायर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में John Abraham कैसे पाकिस्तान से भारत की बेटी को बचाते हैं यह देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories