Home मनोरंजन Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार...

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अनुराग कश्यप की बजाई बैंड, रविवार को जॉली ने 80% से ज्यादा की कमाई

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने अनुराग कश्यप की निशानची फिल्म को तगड़ा झटका दिया है।

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Collection Day 3: Picture Credit: Google

Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर इस समय अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 का जादू चल रहा है। शनिवार और रविवार को इस मूवी ने छप्परफाड़ कमाई की है। इसके साथ ही अनुराग कश्यप की निशानची फिल्म की हालत खराब की हुई है। निशानची इस वक्त दर्शकों का भारी अकाल झेल रही है। इन दोनों फिल्मों को 19 सितंबर को रिलीज किया गया था। तीन दिन में ही मूवी के कलेक्शन ने बता दिया है कि, बॉक्स ऑफिस का असली किंग कौन है?

जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल

जॉली एलएलबी 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस मूवी के पहले दोनों ही पार्ट काफी कॉमेडी से भरे रहे हैं।

पिक्चर क्रेडिट: sacnilk

लेकिन तीसरे पार्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। किसानों का मुद्दा जोड़कर डायरेक्टर ने कुछ अलग संदेश देने की कोशिश की है। इस मूवी का बजट 80 से 85 करोड़ रुपए है। पहले दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को 20 करोड़ और रविवार को 21 करोड़ रुपए कमाए हैं. अभी तक भारत में मूवी 53.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। जॉली एलएलबी 3 वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 75 करोड़ से ज्यादा हो गया है। वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई ने ऑपनिंग डे से 80 फीसदी से ज्यादा है।

अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ पर भारी पड़ी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3

अनुराग कश्यप की निशानची भी इसी शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इसमें बाला साहब बाल ठाकरे के पोते एश्वर्य ठाकरे हैं। मूवी को अनुराग कश्यप ने बनाया है।

पिक्चर क्रेडिट: sacnilk

इस फिल्म ने ऑपनिंग डे पर पर सिर्फ 21 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को ये कलेक्शन 39 लाख हुआ और वहीं, रविवार को ये 21 लाख हुआ है। इस मूवी का टोटल कलेक्शन 85 लाख रुपए है। इस फिल्म पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एअलएलबी 3 काफी भारी पड़ रही है। वीकेंड पर इसने ये साबित भी कर दिया है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version