Jr NTR: सालार और KGF जैसी धमाकेदार फिल्म जिसने इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में वह पहचान बनाई है जिसे लोग जल्दी भूल नहीं सकते हैं। इन फिल्मों की सक्सेस के पीछे कहीं ना कहीं एक शख्स का हाथ है। हम बात कर रहे हैं प्रशांत नील की जो अपने निर्देशन के लिए हमेशा सुर्खियों में होते हैं। इस बार उनका साथ जूनियर एनटीआर को मिला है तो फैंस के लिए यह निश्चित तौर पर तो डबल धमाके से कम नहीं है। ऐसे में 22 अप्रैल का दिन क्यों Jr NTR के चाहने वालों के लिए स्पेशल होने वाला है। आखिर Prashanth Neel की तरफ से क्या खुशखबरी दी गई है आइए जानते हैं।
आखिर क्या है जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए 22 अप्रैल को खास
Mythri Movie Makers की तरफ से एक पोस्ट को शेयर कर इस बात की आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी गई है। इसके लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जहां कहा गया, “NTR Neel अपने सबसे धमाकेदार दौर में प्रवेश कर रहा है मैन ऑफ मास 22 अप्रैल से विनाशकारी धरती पर कदम रख रहा है।” फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई लेकिन 22 अप्रैल से इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। इस पोस्ट से साफ हो गया है निश्चित तौर पर यह दिन फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
Jr NTR फैंस का दिल इस अनाउंसमेंट से हुआ बाग बाग
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील के इस प्रोजेक्ट की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और लोग इसकी तारीफ करते हुए बेकाबू हो रहे हैं एक यूजर ने कहा इनकमिंग ब्लॉकबस्टर लोडिंग तो एक ने कहा यह निश्चित तौर पर धमाका होने वाला है। एक फैन ने लिखा, “फुल एक्शन पैक।” एक यूजर ने कहा, “मास ब्लॉकबस्टर लोडिंग।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो Jr NTR ऋतिक रोशन की फिल्म War 2 में नजर आ सकते हैं जिसमें उनके नेगेटिव रोल की चर्चा जोरों पर है।