बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजन'बेबी बेहतर…' Kajol संग जबरदस्त ब्लॉकबस्टर देने वाले Shah Rukh Khan को...

‘बेबी बेहतर…’ Kajol संग जबरदस्त ब्लॉकबस्टर देने वाले Shah Rukh Khan को नहीं पसंद थी उनकी एक्टिंग! Maa एक्ट्रेस के खुलासे ने लोगों को किया हैरान

Date:

Related stories

Kajol: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है जैसी ना जाने कितनी फिल्मों में साथ नजर आए काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को लोग किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है। इस जोड़ी को पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होता है लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो चर्चा में है जहां Kajol यह कहती हुई नजर आती है कि Shah Rukh Khan ने उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी। आइए जानते हैं आखिर क्यों चर्चा में आ गई काजोल और उनसे ऐसा क्या बोले शाहरुख खान जिसका खुलासा उन्होंने किया है।

Kajol ने Shah Rukh Khan द्वारा कही इस बात को नजरअंदाज करने की कर दी गलती

दरअसल जब काजोल से पूछा जाता है कि शुरुआत में आपको ऐसा नहीं लगा रिकॉर्डिंग के दौरान कभी कोई एक्टर ने ऐसा बोला हो कि और सीखना है। इस पर लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में वह कहती हैं मुझे शाहरुख बहुत बोलता था बेबी बेहतर एक्टिंग करना सीख लो। यह तुमको सीखना पड़ेगा कि एक्टिंग क्या होता है। हर सीन में जान लगा कर दे दो ईमानदारी से।”

Kajol वीडियो में आगे कहती है कि मैंने उसकी बात नहीं सुनी मैं उस समय जो भी फिल्में कर रही थी वह काफी हैवी होती थी जैसे उधार की जिंदगी। वह आगे कहती है कि इस फिल्म के बाद मैं काफी परेशान हो गई थी और उसे समय मुझे समझ आया कि शाहरुख क्या कहता था। क्योंकि हर सीन के लिए हर पिक्चर के लिए आप पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं। भले ही आप अपना 300% क्यों न दे।

काजोल का Shah Rukh Khan को लेकर खुलासे ने लोगों को किया दंग

लल्लन टॉप पर सौरभ द्विवेदी के साथ इंटरव्यू में वह पूरे खुलासे से क्या कहेगी यह देखना दिलचस्प है लेकिन यह चौका देने वाली बात है कि जिस एक्ट्रेस के साथ शाहरुख खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी। वीडियो पर एक यूजर ने कहा जिसे स्क्रीन पर जादू कहना चाहिए उसे एक्टिंग सीखने की सलाह देना बस Shah Rukh Khan ही कर सकता है। जहां तक वर्कफ्रंट की बात करें तो Kajol हाल ही में मां फिल्म में नजर आई थी तो शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग दिखाई देंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories