Shah Rukh Khan: कई नामी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले अनुपम खेर फिल्ममेकर के तौर पर फिलहाल तन्वी द ग्रेट को लेकर काफी चर्चा में है। जहां इस फिल्म की कहानी एक ऑटिज्म से पीड़ित लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसका सपना काफी बड़ा होता है। अब इस लड़की की कहानी Tanvi The Great Trailer को लेकर शाहरुख खान ने पोस्ट किया तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। दरअसल Anupam Kher की फिल्म को लेकर Shah Rukh Khan भी तारीफ करते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए अपने दोस्त अनुपम खेर को इसके लिए खास अंदाज में शुभकामनाएं देते नजर आए।
Anupam kher की Tanvi The Great को लेकर शाहरुख खान ने दी शुभकामनाएं
जहां तक Shah Rukh Khan के इस पोस्ट की बात करें तो उन्होंने x पर तन्वी द ग्रेट की तारीफ करते हुए अनुपम खेर को लेकर लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर जिन्होंने हमेशा जोखिम उठाया चाहे वह अभिनय हो फिल्म निर्माण हो या जीवन। Tanvi The Great का ट्रेलर बहुत बढ़िया लग रहा है। इस सफर के लिए शुभकामनाएं।” शाहरुख खान के पोस्ट पर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके इस पोस्ट की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। किंग खान अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गए जो Anupam Kher को नई सफर के लिए बधाई देते हुए दिखे हैं।
तन्वी द ग्रेट की क्या है कहानी जिसपर Shah Rukh Khan ने लुटाया अनुपम खेर ने प्यार
जहां शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बहुत जल्द किंग फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं Anupam Kher की तन्वी द गेट की बात करें तो ऑटिज्म से पीड़ित लड़की शुभांगी दत्त जो अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करना चाहती है। भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के लिए ख्वाहिश रखती है। अब ऐसे में इस सफर में निकली लड़की की ख्वाहिश क्या पूरी होगी और वह अपने सपने को जी पाएगी। Tanvi The Great अनुपम खेर के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी फिल्म है जिसकी ट्रेलर की लोगों ने खूब तारीफ की है। इस लिस्ट में शाहरुख खान भी जुड़ चुके हैं जो पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ), कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।