Home मनोरंजन Kajol: ‘नरक यहीं है…’ चोट के निशान और बेटी को सीने से...

Kajol: ‘नरक यहीं है…’ चोट के निशान और बेटी को सीने से लगाई नजर आई Maa पोस्टर में एक्ट्रेस, जानिए रिलीज तारीख

काजोल की मां फिल्म से फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर जारी किया गया जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। कहने में दो राय नहीं है कि यह आपकी रूह को कंपा देने के लिए काफी है।

Kajol
Photo Credit- Instagram Grab From Kajol

Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म मां का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। मोशन पोस्टर के साथ ही इस फिल्म से फर्स्ट पोस्ट शेयर कर मेकर्स ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है क्योंकि इस तरह के खतरनाक अंदाज में शायद आपने कभी Kajol को देखा नहीं होगा। सोशल मीडिया पर काजोल की Maa फिल्म को लेकर खलबली मच गई है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि अजय देवगन जिओ स्टूडियो के साथ मिलकर मां को बनाने की जिम्मेदारी संभाली है। आइए देखते हैं हॉरर फिल्म Maa में आखिर क्या है खास और फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद क्या कह रहे हैं फैंस।

Maa से इंटेंस लुक में Kajol को देख कांप जाएंगे आप

काजोल की मां से मोशन पोस्टर की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि Kajol के चेहरे पर खून और चोट के निशान हैं और वह अपनी बेटी को अपने सीने से लगाई हुई नजर आ रही है। दोनों के चेहरे पर खौफ और इंटेंस अंदाज दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इतना तय है कि इस पोस्टर के बैकग्राउंड में जिस तरह के दृश्य को दिखाया गया है यह आपके रूह को कंपा देने के लिए काफी है।

Kajol के इस खतरनाक Maa अंदाज को देख फैंस दंग

काजोल की फिल्म 27 जून 2025 को चार भाषाओं में रिलीज होने वाली है। Vishal Furia के निर्देशन में बनी मां फिल्में रोनित बॉस रॉय और खेतन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। Kajol की यह फिल्म अजय देवगन और ज्योति देशपांडे के प्रोडक्शन में बनाई गई है। 27 जून को यह हिंदी, तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में रिलीज होगी। काजोल को इस तरह के अलग अंदाज में देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग होने वाला है।

Kajol की Maa से फर्स्ट मोशन पोस्टर को देखने के बाद लोग इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे क्योंकि इसमें वह हर फिल्म से काफी अलग नजर आ रही है।

Exit mobile version