Home Viral खबर Viral Video: डिजीटल मॉम! फोन के चक्कर में बच्चे को पार्क में...

Viral Video: डिजीटल मॉम! फोन के चक्कर में बच्चे को पार्क में भूली मां, हरकत देख यूजर बोला ‘बेवकूफ औरत’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वह फोन के चक्कर में अपने ही बच्चे को पार्क में छोड़कर चलने लगी। इसके बाद आदमी ने महिला को गलती का कराया एहसास। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ गया है।

Viral Video
Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x Viral Video

Viral Video: फोन का खुमार किस कदर लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है, वो बताने की जरुरत नहीं है। एक ऐसी ही लापरवाह मां का वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है। वह Mobile Phone के चक्कर में अपने ही बच्चे को भूल जाती है। महिला फोन पर बात करने में इतना ज्यादा खो जाती है कि, अपने जिगर के टुकड़े को पार्क में भूल जाती है। इसके बाद एक आदमी दौड़ते हुए आता है और महिला की लापरवाही से पर्दा उठाता है। इस डिजिटल मॉम को देख यूजर इसे बेवकूफ औरत बताने लग जाता है।

फोन के चक्कर में अपनी ही औलाद को भूली मां

लापरवाह मां का ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो पर लिखे आ रहे कैप्शन से पता चलता है कि, महिला फोन के चक्कर में अपने बच्चे को पार्क में ही भूल गई। इस हैरतअंगेज वीडियो में एक महिला साड़ी पहने हुए है और फोन पर बात करते हुए सड़क पर चले जा रही है। इस दौरान एक बूढ़ा आदमी अपनी गोद में बच्चे को उठाए हुए है और मैडम-मैडम चिल्लाते हुए उसे रोकने की कोशिश कर रहा है। आदमी की तरफ से कई सारी आवाजें लगाई जाती हैं। काफी देर बाद महिला को एहसास होता है कि, उसे कोई पुकार रहा है। इसके बाद आदमी उससे पूछता है कि, ये बच्चा तुम्हारा है। इस पर महिला बताती है कि, हां और अपने बच्चे को गोद में ले लेती है। इस दौरान आस-पास मौजूद लोग दंग रह जाते हैं।

Viral Video देख यूजर्स का महिला पर फूटा गुस्सा

फोन में खोई इस महिला का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 10 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक लिखता है , ‘बेवकूफ औरत’। दूसरा लिखता है ‘इंस्टाग्राम ज्यादा जरुरी है’। तीसरा लिखता है ‘कहां ध्यान है इसका जो बच्चे को ही भूल गई’।

Exit mobile version