Home Viral खबर Girl Viral Video: लाजवाब! Aishwarya Rai के कजरा रे सॉन्ग के हुक...

Girl Viral Video: लाजवाब! Aishwarya Rai के कजरा रे सॉन्ग के हुक स्टेप को महिला ने किया हुबहू कॉपी! इंटरनेट पर क्रेजी हुए देखने वाले

Girl Viral Video: ऐश्वर्या राय के सॉन्ग कजरारे पर डांस करती दिखी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Girl Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @taniya_44 Girl Viral Video

Girl Viral Video: शादियों का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई डांस Video Viral होता रहता है। वैसे हो भी क्यों न अपने परिचित एंड खास की शादी के लिए लोग परफॉर्मेंस देने के लिए खूब मेहनत करते है। आज जिस गर्ल वायरल वीडियो की बात हम कर रहे है उसमें एक लड़की ने अपने शानदार Dance से सोशल मीडिया यूजर्स न खूब ध्यान खींचा है बल्कि अपना दीवाना भी बना लिया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लड़की के डांस की खूब तारीफ कर रहे है और एंजॉय कर रहे है।

Girl Viral Video में कजरारे पर अपने डांस का जलवा बिखेरा

बता दें Viral Video में लड़की ने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म बंटी और बबली के सॉन्ग कजरारे पर अपने डांस का जलवा बिखेरा है। बता दें इस आइकॉनिक सॉन्ग पर ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन संग परफॉर्म किया था और ये सॉन्ग उनके करियर का एक माइलस्टोन भी है। लड़की ने कजरारे सॉन्ग पर रेड लहंगे और बैकलेस चोली में इस गाने पर जैसा परफॉर्म किया है उसे देखकर तो शायद Aishwarya Rai भी चौंक जाए और तालियां बजाने लगे। इस वीडियो को एक्स पर डेस्टिनी नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि भाभी जी कमर की लचक देखकर ऐश्वर्या राय भी पानी पानी हो जाएगी।

Girl Viral Video को देखने के बाद यूजर्स कर रहे तारीफ

वैसे बता दें इस वीडियो में डांस करती दिख रही लड़की कोई भाभी नहीं है बल्कि एक प्रोफेशनल डांसर लग रही है और जिस तरह के मूव्स उन्होंने दिखाए है उसके लिए बेहतरीन प्रैक्टिस की जरूरत है। Viral Video को देखने के बाद तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा स्टनिंग तो दूसरे ने कहा फैंटास्टिक। कैपश्न में भले ही लड़की को भाभी कहा गया हो लेकिन इस महिला ने अपने डांस से कमाल कर दिखाया है और यही वजह है कि यूजर्स इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक साल बाद यह वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं। Aishwarya Rai के कजरारे सॉन्ग का खुमार देखा जा रहा है।

Exit mobile version