Home Viral खबर Viral Video: पिता के सामने बच्चे पर झपटने आया कुत्ता, मिला ऐसा...

Viral Video: पिता के सामने बच्चे पर झपटने आया कुत्ता, मिला ऐसा धोबी पछाड़ कि हैरान रह गए यूजर्स

Viral Video: पिता के सामने कुत्ते ने बच्चे पर किया अटैक लेकिन उसे बाद में मिली ऐसी सजा की भागने पर हुआ मजबूर। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: आजकल देश में आवारा कुत्तों के हमलों की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस चीज को सरकार एवं लोगों द्वारा भी बड़े हल्के में लिया गया कि आखिर क्या ही फर्क पड़ता है जानवर ही तो है। भारत में आवारा कुत्तों के काटने और हमला करने के केस इस गति से बढ़ रहे है कि जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। हाल ही में एक के बाद एक कई Video Viral हुए जिसमें गली के आवारा कुत्तों ने इंसान पर हमला किया हो पर आज जो वायरल वीडियो हम आपको दिखा रहे है उसमें तो कुत्ते ने घर के अंदर घुसकर मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश की पर उसका हमला विफल साबित हुआ।

Viral Video में कुत्ता रोते कराहते हुए भाग खड़ा होता

आप देख सकते है कि एक दुकान में एक युवक ओर एक छोटा बच्चा जो महज 1.5 या 2 साल का लग रहा है, जमीन पर बिछावन डाल कर आराम कर रहे थे। तभी एक कुत्ता दुकान में घुसता है और बच्चे पर हमला कर देता है, मौके पर युवक फुर्ती से बहादुरी दिखाकर कुत्ते को रोकता है और फिर बच्चे से दूर ले जाकर कुत्ते को उठाकर जोर से जमीन पर पटक देता है। वायरल वीडियो में कुत्ता जहां खुद हमला करने आया था , उसे ऐसे पलटवार की उम्मीद नहीं थी और जैसे ही शख्स उसे हवा में उछालकर पटकता है कुत्ता रोते कराहते हुए भाग खड़ा होता है।

Viral Video पर यूजर्स अपनी अपनी राय दे रहे

अब ये मामला तो जान बचाने का हो गया जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी राय दे रहे है पर बहुत से मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि अगर कोई अपनी जान बचाने के लिए आवारा कुत्तों को मारे या पत्थर फेंके तो डॉग लवर्स उल्टा पीड़ित से भिड़ जाते है और कई मर्तबा पिटाई तक कर देते है। वायरल वीडियो से हटके सोचने वाली बात है कि ये समस्या अब नजरअंदाज करने वाली नहीं है , बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमलों में बेतहाशा तेजी देखने को मिली है। इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है नहीं तो ये दुर्घटनाएं बढ़ती ही रहेंगी।

सरकारी डेटा के अनुसार साल 2021 में भारत में कुत्ते के काटने के 17 लाख मामले सामने आए थे, साल 2022 में ये मामले बढ़कर 21 लाख हो गए और 2023 में 30.5 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा या हमला किया। सरकार इस मामले में काम तो कर रही है पर उसका असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है।

Exit mobile version