Home Viral खबर Maharashtra Viral Video: सावधान! बोरीवली स्टेशन पर महिला के साथ होने वाला...

Maharashtra Viral Video: सावधान! बोरीवली स्टेशन पर महिला के साथ होने वाला था बड़ा हादसा, सुरक्षाकर्मी बनकर आया फरिश्ता

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन का यह वीडियो आपको शॉक्ड कर देने के लिए काफी है जहां एक महिला ट्रेन से उतरते समय हादसे का शिकार होने वाली थी। इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

0
Maharashtra Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @RailMinIndia

Maharashtra Viral Video: कहते है सावधानी हटी दुर्घटना घटी, जी हां ऐसा ही कुछ हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखने को मिला है। ये वीडियो मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का है जहां एक बड़ा हादसा होते होते बचा। सवारियों और यात्रियों को ऐसे हादसों से बचाने के लिए प्लेटफॉर्म्स पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की जाती है पर इनकी संख्या बेहद कम होती है। ऐसे में जब कोई सुरक्षाकर्मी हादसा होने से बचा लेता है तो उसकी तारीफ करना बनता है। अब बात करें इस वायरल वीडियो की तो Maharashtra के बोरीवली स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करती है और उसके एक हाथ में बैग नजर आ रहा है।

Maharashtra Viral Video में 2 सेकंड की भी देरी महिला की जान जा सकती

महिला से गलती ये भी हुई कि वो चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में गलत तरफ मुंह करके उतरी और इस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रेन के गेट पर एक शख्स और मौजूद था पर उसको कुछ समझ नहीं आया कि क्या किया जाए। तभी स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी की नजर महिला पर पड़ती है और वो चीते की फुर्ती से महिला के पास पहुंचता है। महाराष्ट्र वायरल वीडियो में महिला ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की जगह में फंसने वाली ही होती है कि सुरक्षाकर्मी बहादुरी से महिला को खींच कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ले आता है। अगर 2 सेकंड की भी देरी हुई होती महिला ट्रेन के नीचे जा चुकी होती और उसकी जान जा सकती थी।

Maharashtra Viral Video में रेल योगी की तत्परता ने बचाई जान

ऐसे में सुरक्षाकर्मी एक फरिश्ता बनकर पहुंचा और महिला को दूसरी जिंदगी दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ यूजर्स सुरक्षाकर्मी की तारीफ में कमेंट्स लिखते नजर आए और उसे इस बहादुरी के लिए इनाम देने की भी पेशकश की। बता दें ये वीडियो भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है रेल योगी की तत्परता ने बचाई जान, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी। साथ ही इस वीडियो से एक संदेश भी यात्रियों को दिया गया है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास न करें।

Maharashtra Viral Video से हटके एक गलत कदम से जिंदगी कब बदल जाती है मातम में

रेलवे स्टेशन पर अक्सर लोग अपनी एक गलती के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते है और सबसे ज्यादा हादसे चलती ट्रेन को भागकर पकड़ने या चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में होते है। एक गलत कदम से जिंदगी कब मातम में बदल जाती है पता भी नहीं चलती। लोग आए दिन ऐसे हादसों के बारे में देखते है सुनते है पर फिर भी जानलेवा गलतियों की कोई कमी नहीं है।

Exit mobile version