Kajol: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में काजोल का नाम टॉप पर शुमार है। वह पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से सिनेमा में अपना योगदान दे रही है। हाल ही में उन्हें सरजमीं फिल्म में देखा गया था। उनकी एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों जान में बसती है। वहीं बीते दिन अपने 51वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें Raj Kapoor Award से महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवार्ड्स 2025 में सम्मानित किया गया। इस खास सेरेमनी में शिरकत करती हुई Kajol काफी इमोशनल नजर आई। हालांकि इस सब के बीच Marathi और हिंदी विवाद में फंस चुकी हैं और उनका Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मराठी हिंदी विवाद के बीच फंस गई काजोल
Viral Video की बात करें तो Kajol राज कपूर अवॉर्ड लेने के बाद मीडिया से बात कर रही थी और इस दौरान वह मराठी में बोलती हुई दिखी। जब उनसे हिंदी में बोलने के लिए कहा जाता है तो वह भड़क जाती है और कहती है, “अभी मैं हिंदी में बोलूं जिसे समझना है वह समझ लेंगे।” वह इंग्लिश का इस्तेमाल करती है लेकिन हिंदी में नहीं बोलती है सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और काजोल लोगों के निशाने पर आ गई है।
लोगों ने की Kajol की खटिया खड़ी
काजोल के इस Viral Video को news24 x चैनल से शेयर किया गया। वहीं इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया दी कि मत बोलो हिंदी में लेकिन हिंदी में फिल्म भी मत बनाओ। एक यूजर ने कहा, “हिन्दी फ़िल्मों में काम करने वालों को हिन्दी से दिक्कत है?” एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा ” हिंदी फ़िल्म बना कर कमा सकती है लेकिन हिंदी नहीं बोल सकती हिंदी बोलने में शर्म आती है इनको।” एक यूजर ने लिखा, “ढोंगी वो तू ही है ना ? Marathi से मुझे कोई मतलब नहीं है बोलनें वाली?” एक ट्रोलर ने लिखा, “कैसे गंदे और नीच लोग हैं हिंदी फिल्में कर कर के पैसे बना लिए और हिंदी बोलने का कहने पर फटे जा रहे है।”
गर्वित काजोल ने बताई फीलिंग्स
बता दे कि Kajol की जमकर फसीहत हो रही है और लोग हिंदी ना बोलने की वजह से उन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ Raj Kapoor Award से महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवार्ड्स 2025 शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “उसी मंच पर चलना जिस पर मेरी मां कभी चलती थी, और वह भी अपने जन्मदिन पर… ऐसा लगता है जैसे ब्रह्मांड मुझे याद दिला रहा है कि मैं कहां से आई हूं… और मैं हमेशा किसे अपने साथ रखती हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सरजमीं जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमार नजर आए थे।