Home मनोरंजन Kajol: ‘हम खौफ में रहते हैं…’ क्या 9 से 5 जॉब की...

Kajol: ‘हम खौफ में रहते हैं…’ क्या 9 से 5 जॉब की एक्ट्रेस ने की बेइज्जती, क्यों शोहरत से दूर भागती है हसीना

Kajol: काजोल ने 9 से 5 जॉब की एक्टर्स के साथ तुलना करते हुए कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हुआ और अब इस पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों शोहरत को लेकर दूर भगाने की बात कर गई एक्ट्रेस।

Kajol
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Kajol

Kajol: काजोल वह एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में आ जाती हैं लेकिन यह भी सच है कि वह बात करने में जरा भी नहीं हिचकती है। इस सब के बीच एक बार फिर वह 9 से 5 काम करने वाले लोगों से सितारों की तुलना करते हुए नजर आई और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उनके लिए एक्टर्स का काम ज्यादा मुश्किल है। उनका मानना है कि 40 दिनों तक लगातार 12 से 14 घंटे हर समय 100% तक मौजूद रहना काफी मुश्किल है। आइए जानते हैं क्यों 9 से 5 काम करने वाले लोगों की तुलना एक्टर से कर ट्रोल होने वाली काजोल ने इस पर सफाई दी है।

9 से 5 जॉब की क्यों काजोल ने स्टार से की तुलना

दरअसल काजोल ने द हॉलीवुड रिपोर्टेर इंडिया के साथ बातचीत के दौरान कहते हैं कि जब आप 9 से 5 की नौकरी करते हैं और टास्क पर बैठे रहते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। आपको 100 प्रतिशत मौजूद रहने की जरूरत नहीं है। आपको पता है कि आप जब तक काम कर रहे हैं कर रहे हैं। आप चाई ब्रेक ले सकते हैं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि हम चाय ब्रेक और कॉफी ब्रेक नहीं लेते लेकिन आप आराम कर सकते हैं। खुलकर चल सकते हैं, बात कर सकते हैं साथ ही अपना काम भी कर सकते हैं लेकिन हम नहीं कर सकते।”

Kajol ने क्यों की खौफ में रहने की बात

काजोल कहती हैं कि हमारी जांच की जाती है हमें आंका जाता है। हमें इस बात की चिंता रहती है कि हम कैसे पैर मोड़े हैं हम कहां बैठे हैं, कौन हमें देख रहा है। कौन हर समय हमारी तस्वीर ले रहा है। बहुत दबाव होता है आप लगातार इस तरह से रहते हैं जैसे एक छोटी सी चीज की तरह जो 24 घंटे उबाल रही है। आप इधर-उधर देखते रहते हैं आप हमेशा थोड़े से डरे हुए रहते हैं हम ऐसे ही जीते हैं।

क्या शोहरत चाहती हैं काजोल

जब काजोल से पूछा जाता है कि क्या आपको लगता है कि आजकल शोहरत एक बोझ है क्योंकि इतने सारे कैमरे हैं। हर कोई यही देख रहा है। इस पर काजोल कहती हैं कि शोहरत कुछ लोगों के लिए बोझ है लेकिन यह सब के लिए बोझ नहीं है। ज्यादातर लोगों के लिए बोझ नहीं है क्योंकि शोहरत अब एक ऐसी चीज है जो सहयोग से मिलती है। मशहूर होने और काम के लिए मशहूर होने में फर्क होता है। मैं इज चाहती हूं कि मैं अपने काम के लिए मशहूर रहूं सिर्फ शोहरत नहीं। मेरे जैसा इंसान शोहरत से थोड़ा दूर भागता है लेकिन ज्यादा लोगों के लिए यह बोझ नहीं है क्योंकि अंत में लोग यही चाहते हैं।

क्यों काजोल को लेकर विवाद की हुई शुरुआत

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हाल ही में थे ट्रायल सीजन 2 में नजर आई हैं। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना के साथ टॉक शो टू मच में नजर आ रही है जहां उन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि एक्टर्स का काम 9 से 5 काम करने वाले लोगों से मुश्किल होता है। इस पर कुछ लोगों द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे।

Exit mobile version