Kamaal R Khan Arrest: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और काम की वजह से कम और मूवी के नेगेटिव रिव्यू के कारण केआरके को जाना जाता है। वो बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को अकसर रोस्ट करते रहते हैं। कमाल राशिद खान खान फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि, उन्होंने माया नगरी के रिहायशी इलाके में गोली चलाई है। 18 जनवरी को घटि इस घटना में केआरके फंसते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मुम्बई पुलिस के सामने आरोप को भी कबूल कर लिया है।
Kamaal R Khan Arrest होने पर क्या बोले?
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अकसर विवादों में रहते हैं। वो बिग बॉस 3 में दिख चुके हैं। केआरके ने अपनी लाइसेंसी गन से ओशिवारा इलाके में गोली चलाई थी। 18 जनवरी को घटि इस घटना पर किसी को गोली तो नहीं लगी। लेकिन बॉलीवुड एक्टर पर केस दर्ज हो गया। इस मामले पर केआरके ने अपनी सफाई में कहा है कि, वो अपनी लाइसेंस वाली गन को साफ करने के लिए मैंग्रोव जंगल में गए थे। उन्होंने हवा में जब फायरिंग की तो गोली निकलकर नालंदा सोसाइटी में जा गिरी। उन्होंने जानबूझकर किसी को हानि पहुंचान के लिए गोली को नहीं चलाया है। ओशिवारा एक रिहाशी इलाका है। यहां पर जब 18 जनवरी 2026 को गोली चलने की घटना सामने आयी तो पूरे इलाके में सनसनमी मच गई। इसी मामले में केआरके को 24 जनवरी को सुबह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
विवादों के किंग है केआरके
आपको बता दें, केआरके एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान का नेगेटिव रिव्यू करके विवादों में फंस चुके हैं। ऐसी खबरें आयी थी कि, बॉलीवुड के किंग की किंग की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने केआरके को नोटिस भेजा था। शाहरुख खान ही नहीं सलमान खान से भी केआरके पंगा ले चुके हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के नेगेटिव रिव्यू किए थे। जिसको लेकर खबर आयी थी कि, उन्हें लीगन नोटिस मिला था। केआरके साल 2008 में ‘देशद्रोही’ नाम की फिल्म लाए थे। जिसे उन्होंने खुद लिखा, प्रोड्यूस किया था।इतना ही नहीं वो इसमें लीड रोल में भी थे। केआरके ‘एक विलेन’ में कैमियो भूमिका निभा चुके हैं। केआरके ने साल 2005 में ‘सितम’ नाम की मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन इसके बाद उन्हें कई गानों और फिल्मों में देखा गया था। लेकिन उन्हें असली पहचान मूवी और सेलिब्रेटिजी के नेगेटिव रिव्यू से मिली है। अभी हालहि में वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक फर्जी बयान शेयर करके भी फंस चुके हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी वो विवादित बयान दे चुके हैं। केआरके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भी बैन लगा चुका है।
