Home मनोरंजन Pawan Kalyan के मुंह से तारीफ सुन सातवें आसमान पर पहुंची Kangana...

Pawan Kalyan के मुंह से तारीफ सुन सातवें आसमान पर पहुंची Kangana Ranaut, बताया प्रियंका चोपड़ा और कृति सेनन ही नहीं Kareena Kapoor से बेहतर

Kangana Ranaut: हरि हर वीरा मल्लू एक्टर पवन कल्याण ने कंगना रनौत की तारीफ की तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया और खास पोस्ट लिखा। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जो फिलहाल सुर्खियों में है और इमरजेंसी एक्ट्रेस चर्चा में है।

Photo Credit- Google Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: हरि हर वीरा मल्लू से पवन कल्याण काफी चर्चा में बने हुए हैं और ऐसे में पहली दफा उन्होंने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं रहने दी। यह सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां वह कंगना रनौत की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं Priyanka Chopra, Kareena Kapoor और कृति सेनन के आगे उन्होंने कंगना को चुनकर उनके साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर की तो सोशल मीडिया पर हलचल मच गई वहीं अपनी तारीफ सुनने के बाद Kangana Ranaut इस पर रिएक्ट करने में पीछे नहीं रही है।

कंगना रनौत के आगे इन एक्ट्रेस को ठुकराए Pawan Kalyan

Hauterrfly के साथ रैपिड फायर खेलते समय पवन कल्याण से यह पूछा गया कि वह Kriti Sanon और Kangana Ranaut में से किसके साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कंगना का नाम लिया। प्रियंका चोपड़ा के सामने भी उन्होंने इमरजेंसी एक्ट्रेस का नाम लिया लेकिन जब उनसे करीना कपूर और कंगना रनौत के बीच एक को चुनने के लिए कहा गया तो वह कंफ्यूज दिखे। इस दौरान हरि हर वीरा मल्लू एक्ट्रेस Pawan Kalyan ने कहा कि वैसे यह स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है लेकिन इमरजेंसी में मैंने कंगना की एक्टिंग डझु है तो एक बार फिर उन्होंने एक बार फिर कंगना को ही चुना।

Kangana Ranaut ने पवन कल्याण की तारीफ का दिया जवाब

वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत ने अपनी तारीफ जब Pawan Kalyan के मुंह से सुनी तो वह सातवें आसमान पर पहुंच गई। ऐसे में इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए iखास अंदाज में हरि हर वीरा मल्लू एक्टर का शुक्रिया अदा करती हुई नजर आई। इस वीडियो के साथ वह हाथ जोड़ने की इमोजी शेयर करती हुई दिखी जो इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि Kangana Ranaut अपनी तारीफ सुनने के बाद किस कदर खुश है। निश्चित तौर परKareena Kapoor, Priyanka Chopra और कृति सेनन जैसे एक्ट्रेस के आगे पवन कल्याण ने कंगना रनौत को चुना और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

Exit mobile version