Home मनोरंजन Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: Pawan Kalyan...

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: Pawan Kalyan और Bobby Deol पर भारी पड़े Ashwin Kumar, कमाई में दी पटखनी

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: पवन कल्याण और बॉबी देओल की डबल जोड़ी भी अश्विन कुमार के सामने कमतर होती हुई नजर आई और कमाई का हाल जानने के बाद निश्चित तौर पर फैंस हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection
Photo Credit- Google Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू की जंग लगातार दिलचस्प होती जा रही है। दोनों ही फिल्मों के बीच उठा पटक लगातार जारी है। एक तरफ जहां Ashwin Kumar की एपिक ड्रामा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ Pawan Kalyan और बॉबी देओल का क्रेज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि दोनों ही फिल्में आपस में कमाई को लेकर जंग लड़ती नजर आ रही है। इस सबके बीच Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection देखने के बाद आपको हैरानी हो सकती है। आइए जानते हैं कमाई क्या है।

महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Pawan Kalyan ने की इतनी कमाई

अगर Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu में पवन कल्याण की फिल्म की कमाई की बात करें तो 5वें दिन यानि पहले सोमवार को इसने मात्र 2.32 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां तेलुगु में ही फिल्म की कमाई बताई जा रही है इसके साथ ही कमाई में लगभग 78.11% की कमी दर्ज होने के साथ ही Pawan Kalyan और बॉबी देओल की फिल्म 77.61 करोड़ रुपए छाप चुकी है लेकिन यहां महावतार नरसिम्हा का क्रेज देखा जा रहा है।

दिखा Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection में अश्विन कुमार का जलवा

Ashwin Kumar की फिल्म की बात अगर महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर करें तो चौथे दिन यानि पहले सोमवार को फिल्म की कमाई 6.1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां कन्नड़ में 0.13 करोड़, तेलुगु में 1.75 करोड़ तो हिंदी में 4.15 करोड़, तमिल में 0.05 करोड़ तो मलयालम में 0.02 करोड़ रुपए की कमाई देखी जा रही है। रविवार की कमाई से 35.79% की कमी दर्ज की गई। फिल्म भारत में 22 करोड़ से ज्यादा छाप चुकी है। हालांकि यहां पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू की हालत देखने लायक है।

Sacnilk के रिपोर्ट से इतना तो साफ है कि फिलहाल पवन कल्याण और अश्विन कुमार के बीच कमाई को लेकर उठापटक देखने को मिल सकता है लेकिन कौन कुल कमाई से राज करेगी इस पर नजरें रहने वाली है।

Exit mobile version