Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: 'मैने सिख धर्म का….,' पंजाब में फिल्म इमरजेंसी के बैन...

Kangana Ranaut: ‘मैने सिख धर्म का….,’ पंजाब में फिल्म इमरजेंसी के बैन की खबर पर कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया, मूवी बैन को कहा प्रोपेगैंडा!

Date:

Related stories

Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी को आज सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया गया है। रिलीज़ के बाद से ही फिल्म इमरजेंसी नए नए विवादों में फंसती जा रही है। काफी समय से कंगना रनौत की फिल्म Emergency पर रोक लगती आ रही थी। वहगीं अब लंबे ज़हद्दो जहद के बाद कंगना की फिल्म इमरजेंसी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दी गई है। फिल्म इंमरजेंसी के रिलीज़ के बीच पंजाब मे कंगना रनौत की फिल्म को बैन करने की मांग ज़ोरो शोर पर है। राजनीतिक पार्टी एसजीपीसी द्वारा लगातार फिल्म के विरोध प्रदर्शन के बाद Kangana Ranaut की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

सुख पाल सिंह खेरा ने फिल्म इमरजेंसी को पंजाब में बैन करने की मांग की

दरअसल Kangana Ranaut की फिल्म इंरजेंसी को 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ कर दिया गया है। कंगना की फिल्म Emergency देश में इंदिरा गाँधी के प्रधानमंत्री काल के दौरान लगे इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म के रिलीज़ से पहले से ही कई लोगो में फिल्म को लेकर विरोधावास को महसूस किया गया है। वहीं अब बड़े पर्दे पर रिलीज़ के बाद भी फिल्म लगातार सुर्खियों में है। राजनीतिक पार्टी के नेता सुख पाल सिंह द्वारा पंजाब में Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग को उठाया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि सुख पाल सिंह ने किसान आंदोलन पर कंगना रनौत द्वारा विवादित ब्यान का हवाला देते हुए फिल्म इमरजेंसी के बैन की मांग की है। जिसके बाद से ही इस फिल्म ने सियासी मोड़ अपना लिया है।

Kangana Ranaut ने फिल्म इमरजेंसी की माँग को कहा प्रोपेगैंडा

सुख पाल सिंह के ट्वीट के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने फिल्म Emergency के बैन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर स्टोरी के जरिए समख पाल सिंह खेरा के मांग का विरोध किया है। कंगना रनौत ने पोस्ट में कहा है कि मैने चंडीगढ़ से पढ़ाई की है और मैने सिख धर्म को बेहद करीब से जाना और माना है। इसके अलावा कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी पर बैन लगाने की माँग को एक प्रोपेगैंडा बताया है। साथ ही Kangana Ranaut ने लोगो से फिल्म इमरजेंसी को देखने का अनुरोध किया है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories