Kangana Ranaut: Aniruddhacharya द्वारा Live in Relationship को लेकर दिए गए बयान की वजह से उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि लोग जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे क्योंकि लड़कियां 25 की उम्र में 4-5 जगह मुंह मार चुकी होती है। इस सब के बीच कंगना रनौत का लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बयान चर्चा में है जहां उनसे कहा जाता है कि आज कल तो कोर्ट भी रिलेशनशिप को मंजूरी दे चुका है। इस पर उन्होंने कहा कि लिव इन शादी की तरह ही अच्छा हो सकता है। इस दौरान Kangana Ranaut ने लड़के और लड़कियों की सोच में एक बड़ा अंतर का खुलासा करती नजर आई।
Live in Relationship और शादी को लेकर क्या बोली कंगना रनौत
Hauterrfly को दिए गए इंटरव्यू में Kangana Ranaut लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहती है कि Live in Relationship को शादी की तरह ही अच्छा कंसीडर किया जा सकता है। कोर्ट यही कहता है कोर्ट वूमेन फ्रेंडली है। हर प्रथा हर कानून सभी महिलाओं को बचाने के लिए ही है। यह कोर्ट भी कहता है कि अगर आप किसी महिला के साथ संबंध रखते हैं तो आपको उसे पत्नी के तौर पर स्वीकार करना पड़ेगा हम लोग कितना भी अपने को सशक्त, कितना भी यह सोच ले कि हम लोग बहुत मॉडर्न है लेकिन चाहे कोई भी सर्वे अपने देखे हो कुछ भी आपने देखा होगा।
लड़के और लड़कियों की सोच में Kangana Ranaut ने बताया अंतर
कंगना रनौत ने आगे कहा पुरुषों से पूछा गया कि आप उस लड़की के लिए क्वालिटी लिस्ट बनाए जिसके साथ आप रोमांस करना चाहते हैं, मस्ती करना चाहते हैं। तब कहा गया कि “वह देखने में अच्छी होनी चाहिए। सुंदर होनी चाहिए स्वीट होनी चाहिए।” लेकिन पत्नी की क्वालिटी लिस्ट लम्बी थी कि बच्चों के साथ अच्छी होनी चाहिए। Kangana Ranaut आगे कहती महिलाओं से यही सवाल पूछा गया कि आप किसके साथ मजे करना चाहते हैं और किससे शादी करना चाहते हैं तो हस्बैंड और बॉयफ्रेंड के लिए सेम था। उसे अच्छा पिता होना चाहिए उसे मेरे साथ अच्छा होना चाहिए। मर्द अपनी पसंद बदलते हैं लेकिन महिलाएं नहीं। अगर आप किसी रिश्ते में जाते हैं यह सोचकर कि आप उसका मन बदल देंगे या वह जो है आपके लिए अपना इरादा बदल देगा यह नहीं होता है।
Aniruddhacharya के बाद लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कंगना रनौत फिलहाल चर्चा में है और उन्हें आखिरी बार इमरजेंसी फिल्म मे देखा गया था।